झांसी में सिद्धनाथ आश्रम मेले में हिंसक झड़प, युवकों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल

झांसी के सिद्धनाथ आश्रम मेले में मामूली विवाद के बाद युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. लात घूंसे और बेल्टों से हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दो गुटों में जमकर हुई मारपीट (Photo: Ajay Jha/ITG) दो गुटों में जमकर हुई मारपीट (Photo: Ajay Jha/ITG)

अजय झा

  • झांसी ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्धनाथ आश्रम मेले में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मेला घूमने आए युवकों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया. कुछ ही पलों में मेले का माहौल बिगड़ गया और युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दोनों पक्षों के बीच किसी छोटी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान लात घूंसे, लाठी डंडे और बेल्टों का इस्तेमाल किया गया. इस हिंसक झड़प से मेले में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग इधर उधर भागते नजर आए.

Advertisement

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह युवक एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही टहरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर कई उपद्रवी युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में टहरौली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेले में घूमने आए कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना का वीडियो सामने आया है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है और मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement