पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे शख्स पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका

झांसी के सीपरी बाजार में पारिवारिक विवाद के चलते दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि आधा दर्जन हमलावरों ने दिनदहाड़े उन पर भी हमला किया और 2 लाख रुपये लूट. मृतक को दो गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

Advertisement
झांसी में पत्नी के साथ जा रहे शख्स की हत्या (Photo: AI Image) झांसी में पत्नी के साथ जा रहे शख्स की हत्या (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • झांसी,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद से जुड़ी है.

पीड़ित की पत्नी ने दावा किया कि आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों ने उसके पति पर गोलियां चलाईं और बैंक से निकाले गए 2 लाख रुपये भी लूट लिए. उसने बताया कि हमले के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. 40 वर्षीय पीड़ित अपनी पत्नी के साथ बैंक से घर लौट रहा था, तभी हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भोजला गांव निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी संगीता के साथ बीकेडी चौराहे के पास एक बैंक से निकलकर बाइक पर जा रहे थे, तभी स्थानीय लोगों के एक समूह ने भोजला चौराहे के पास उन पर कथित तौर पर घात लगाकर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी.

अरविंद को अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्हें दो गोलियां लगी हैं. पुलिस ने दो संदिग्धों, रिंकू यादव और एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर ली है और उनकी सक्रिय रूप से तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच 2019 से ही लंबे समय से झगड़ा चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement