Jhansi: दो युवकों में बीच सड़क जमकर हुई मारपीट, एक ने चाकू से वार किया तो दूसरे ने उठाया डंडा, Video Viral

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस क्लब के सामने दो युवकों के बीच विवाद मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया. एक युवक ने भोजनालय से चाकू उठाकर दूसरे पर 15 से 16 बार हमला किया. तो दूसरा युवक डंडे से मारता दिखा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के पुलिस क्लब के सामने दो युवकों के बीच मारपीट और चाकू से हमला करने की वारदात सामने आई है. यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक पास के भोजनालय से चाकू उठा लाता है और फिर दूसरे युवक को दौड़ा-दौड़ाकर उस पर हमला करने लगता है.

Advertisement

मारपीट और चाकू से हमले का वीडियो वायरल 

बताया जा रहा है कि हमले में युवक पर 15 से 16 बार चाकू से वार किया गया. जवाब में दूसरा युवक भी डंडा उठाकर बचाव करता है और हमला करने वाले युवक को पीटने लगता है. करीब 20 मिनट तक यह मारपीट चलती रही, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया. मामला झांसी के जेल चौराहे के पास पुलिस क्लब के सामने स्थित एक भोजनालय के पास का है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती स्नेहा तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद जांच की गई. दोनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement