पिकअप गाड़ी लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल

झांसी के बरुआसागर में पुलिस वालों की पिकअप गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों संग मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जबकि, तीसरा भागने में सफल हो गया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में दो बदमाश. पुलिस गिरफ्त में दो बदमाश.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में हाइवे पर लूट करने वाले लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. तो वहीं पुलिस बाल-बाल बच गई. पुलिस ने लुटेरों के पास से तमंचे, कारतूस और लूटी हुई पिकअप गाड़ी बरामद की है.
 
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत बेतवा पुल के पास से तीन लुटेरों ने एक पिकअप गाड़ी लूट ली थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी. इसी दौरान रविवार की रात्रि में पुलिस को पता चला कि लुटेरे लूटी हुई पिकअप गाड़ी लेकर मध्य प्रदेश में बेचने जा रहे हैं.

Advertisement

सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस फोर्स बताए गए स्थान पर अंजनी माता मंदिर मार्ग पहुंची. जहां पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को आते हुए देखा. पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. जिस पर लुटेरे जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए लुटेरों का पीछा किया. पुलिस और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग से आस-पास का इलाका गूंज उठा.

इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जबकि, तीसरा भागने में सफल हो गया. दो लुटेरों के पास से लूटी हुई पिकअप गाडी क्रमांक यूपी 93 एटी 4606 बरामद की है. इसके अलावा 315 बोर के दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement