झांसी: महिला की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर हो गया था फरार, अब मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी

यूपी के झांसी (jhansi) में एक महिला की हत्या कर लाश के टुकड़े करने वाले फरार आरोपी प्रदीप अहिरवार को एनकाउंटर के दौरान पकड़ लिया. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.

Advertisement
महिला की हत्या के आरोपी का झांसी में एनकाउंटर. (Photo: ITG) महिला की हत्या के आरोपी का झांसी में एनकाउंटर. (Photo: ITG)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

यूपी के झांसी में महिला रचना यादव की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करने का मामला सामने आया था. इसी केस में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी प्रदीप अहिरवार को एनकाउंटर को दौरान पकड़ लिया गया. उसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके पास से असलहा और खोखा कारतूस बरामद किया है.

Advertisement

बता दें कि 13 अगस्त को झांसी के टोड़ीफतेहपुर इलाके में महिला की लाश के टुकडे़ किशोरपुरा गांव के कुएं में मिले थे. इसके बाद 20 अगस्त को सिर और दोनों पैर नदी में मिले. इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव रचना यादव नाम की महिला का है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका साथी प्रदीप अहिरवार फरार चल रहा था.

यहां देखें Video

पुलिस ने प्रदीप पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. फरार चल रहे आरोपी प्रदीप अहिरवार को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. इसी बीच बीती रात प्रदीप अहिरवार का ग्राम दुगारा के पास पुलिस से आमना-सामना हो गया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: वैशाली में एनकाउंटर, STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश अरविंद साहनी को किया ढेर

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए काउंटर अटैक किया, जिसमें प्रदीप अहिरवार के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस को बाइक, तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि टोडीफतेहपुर में थाना पुलिस और स्वाट टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बदमाश से मुठभेड़ हुई है. बदमाश को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना में वांटेड है. इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. उसके पास से एक बाइक, तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement