उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में एक दबंग युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक हाथ में तमंचा लिए है, वहीं दूसरे हाथ से पत्थर मार रहा है. वायरल वीडियो झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर छानबीन की और केस दर्ज कर लिया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी के उल्दन इलाके के गहरा गांव का है. इस गांव का रहने वाला जमुना पाल अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जब इसकी जानकारी गांव के प्रधान को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान विवाद होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि जमुना पाल ने तमंचा निकाल लिया और एक हाथ से तमंचा लहराते हुए दूसरे से हाथ से पथराव करने लगा.
यह देख वहां मौजूद एक महिला लाठी लेकर तमंचेबाज युवक को भगाने लगती है. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया और ग्राम प्रधान की शिकायत पर तमंचेबाज युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम गहरा में जमुना पाल नाम का युवक अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रहा था. ग्राम प्रधान ने मना किया तो जमुना पाल तमंचा लेकर पत्थरबाजी करने लगा, जिसका वीडियो संज्ञान में आया है. प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है.
प्रमोद कुमार गौतम