एक हाथ से लहराया तमंचा तो दूसरे से किया पथराव... ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करना चाहता था दबंग

यूपी के झांसी (Jhansi) में एक युवक ने ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने को लेकर तमंचा लहराया और पत्थरबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी ने ग्राम प्रधान के रोकने पर तमंचा निकालकर पथराव किया था. वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच की और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

Advertisement
युवक ने लहराया तमंचा. (Video Grab) युवक ने लहराया तमंचा. (Video Grab)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में एक दबंग युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक हाथ में तमंचा लिए है, वहीं दूसरे हाथ से पत्थर मार रहा है. वायरल वीडियो झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर छानबीन की और केस दर्ज कर लिया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी के उल्दन इलाके के गहरा गांव का है. इस गांव का रहने वाला जमुना पाल अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जब इसकी जानकारी गांव के प्रधान को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान विवाद होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि जमुना पाल ने तमंचा निकाल लिया और एक हाथ से तमंचा लहराते हुए दूसरे से हाथ से पथराव करने लगा.

यह भी पढ़ें: हाथ में तमंचा, चेहरे पर गमछा... ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन को गोली से उड़ाया, झांसी हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने

यह देख वहां मौजूद एक महिला लाठी लेकर तमंचेबाज युवक को भगाने लगती है. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया और ग्राम प्रधान की शिकायत पर तमंचेबाज युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम गहरा में जमुना पाल नाम का युवक अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रहा था. ग्राम प्रधान ने मना किया तो जमुना पाल तमंचा लेकर पत्थरबाजी करने लगा, जिसका वीडियो संज्ञान में आया है. प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement