UP: हत्या से पहले राम सिंह ने इकट्ठी कर ली थीं लकड़ियां ताकि जला सके लिव-इन पार्टनर की लाश, ऐसे खुला ‘नीले बक्से’ का राज

झांसी के 'नीला बक्सा कांड' में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की पूरी योजना पहले से बना रखी थी. उसने लकड़ियां जुटाईं, कमरा किराए पर लिया और नीला बक्सा पहले से मंगवाया ताकि शव को जला सके और सबूत मिटा सके. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने पूरी साजिश कबूल की है.

Advertisement
हत्या का आरोपी राम सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे (Photo: ITG) हत्या का आरोपी राम सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे (Photo: ITG)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक रिटायर्ड रेलकर्मी द्वारा अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या करना कोई अचानक किया हुआ गुनाह नहीं था, बल्कि महीनों पहले लिखी गई एक खौफनाक स्क्रिप्ट थी. लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का फैसला लेने के बाद ही रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह ने पहले ही लकड़ियां इकट्ठा करना शुरू कर चुका था, ताकि शव को जला सके और किसी को कानों-कान खबर तक न हो. 

Advertisement

हत्या के लिए कमरा किराए पर लिया

हत्या के लिए कमरा किराए पर लेना, नीला बक्सा पहले से मंगवाना और सबूत मिटाने की पूरी योजना बनाना, सब कुछ पहले से तय था. अब जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो पूछताछ में राम सिंह ने खुद नीले बक्से और हत्या की पूरी साजिश का राज खोल दिया है, जिसने इस मामले को और भी भयावह बना दिया है.

पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका प्रीति से रिश्ते बिगड़ने, पैसों की लगातार मांग और धोखे से परेशान होकर राम सिंह काफी समय से उसे ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था. इसी तैयारी के तहत उसने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर इलाके में एक कमरा किराए पर लिया, जहां आसपास मजदूर रहते थे ताकि उसकी गतिविधियों पर किसी का शक न जाए. यहीं पर उसने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की.

Advertisement

राम सिंह ने खोले हत्या के कई राज

पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन उसने प्रीति के साथ शराब पी. जब वह नशे में आ गई, तो उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कंबल और तिरपाल में लपेटकर नीले बक्से में रख दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने पहले से ही उसके शव को जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर रखी थीं. धीरे-धीरे बक्से के अंदर ही शव को जलाया गया, ताकि बाहर धुआं या तेज बदबू न फैले. पुलिस के अनुसार, सर्दी का मौसम होने के कारण दुर्गंध भी ज्यादा महसूस नहीं हुई और आरोपी को अपने प्लान को अंजाम देने में मदद मिल गई.

जले हुए बक्से को भेज दिया दूसरी पत्नी के घर

शव जलने के बाद बची राख और हड्डियों के अवशेषों को बोरियों में भरकर नदी में बहा दिया. इसके बाद रामसिंह ने सबूत मिटाने की अगली कड़ी के तहत दूसरी पत्नी के बेटे नितिन को बुलाया और जले हुए नीले बक्से के बाकी हिस्से को वहां भिजवा दिया. यहीं से मामला उजागर हुआ, जब पुलिस को संदूक में संदिग्ध सामग्री की सूचना मिली और बक्सा खुलते ही अंदर राख और हड्डियों के अवशेष मिले.

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 17-18 जनवरी की रात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतका से उसके लंबे समय से संबंध थे और इसी रिश्ते के टूटने के बाद उसने हत्या को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग की थी.

Advertisement

अब पुलिस आरोपी से आगे की गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था और सबूत मिटाने में किस स्तर तक मदद ली गई. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement