जौनपुर ट्रिपल मर्डर: थाना प्रभारी सहित 3 निलंबित, दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पैरोल पर जेल से बाहर आए मृतक के भाई ने किया तीनों का अंतिम संस्कार

Jaunpur Triple Murder Case: रविवार की देर रात जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास से 100 मीटर दूर लालजी भईया मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में बदमाशों ने पिता और दो बेटों की हत्या कर दी थी. लालजी (62) का शव बेटे राजवीर (36) और गुड्डू (32) के साथ कमरे में खून के साथ सना मिला था.

Advertisement
जौनपुर हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जौनपुर हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

यूपी के जौनपुर में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस हत्याकांड में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक फरार आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है. जबकि, लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकार्मियों को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने घटना के पीछे के कारण को नहीं बताया है. उधर, पैरोल पर बाहर आकर एक भाई ने पिता और दोनों भाइयों को मुखाग्नि दी.

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

रविवार की देर रात जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास से 100 मीटर दूर लालजी भईया मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में बदमाशों ने पिता और दो बेटों की हत्या कर दी थी. लालजी (62) का शव बेटे राजवीर (36) और गुड्डू (32) के साथ कमरे में खून के साथ सना मिला था.

बहनोई ने दी थी पुलिस को सूचना

गुड्डू के बहनोई के अनुसार,उसकी बहन ने देर रात फोन किया था कि तीनों लोग काम से वापस नहीं लौटे थे. गुड्डू ने सुबह वर्कशॉप पर जाकर देखने की बात कही थी. सुबह दोबारा फोन आने पर वो वर्कशॉप गया. वहां बाहर खून देखकर उसे अनहोनी कि आशंका हुई. उसने पुलिस को सूचना दी. 

चारों तरफ फैला था खून

मौके पर जफराबाद और लाइन बाज़ार थाने की पुलिस फोर्स पहुंची. बाहर खून के धब्बे थे. दरवाज़ा खोल कर देखा गया तो तीनों की लाश अंदर पड़ी हुई थी. कमरे के बाहर से उन्हें घसीट कर ले जाने के निशान भी साफ नजर आ रहे थे. वर्कशॉप के एक तरफ लोहे का हथौड़ा, रॉड और मोबाईल फोन फेंका हुआ था. मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ SOG और फॉरेनसिक टीम भी पहुंच गई. फिर तीनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement
मृतकों की तस्वीर

घटनास्थल पर CCTV कैमरा लगा हुआ था. लेकिन, बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर DVR BOX निकाल लिया था. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने इस मामले में 8 पुलिस टीम का गठन किया और बदमाशों की तलाश शुरू हुई. 

DVR उखाड़ ले गए थे बदमाश
 
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि तीनों को लोहे के किसी हथौड़े नुमा हथियार से मारा गया था. सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. वर्कशॉप के पास खून के छींटे देखकर ये लग रहा था कि बदमाशों ने बाहर घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद घसीट कर कमरे के अंदर ले जाया गया. वारदात के सबूत मिटाने के लिए बदमाश CCTV का DVR भी निकाल ले कर चले गए.

घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटनास्थल पर पहुंचे थे ADG और DIG 

ट्रिपल मर्डर की सूचना पर ADG और DIG ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक गुड्डू की पत्नी सरिता ने घटना के संदर्भ में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पलटू नागर और दामाद नागमणि को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पलटू नागर के फरार बेटे गोलू पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. हालांकि, पुलिस ने भी घटना के कारण को स्पष्ट नहीं किया है. 

Advertisement

पैरोल पर निकल कर भाई ने दी मुखाग्नि  

लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने जफराबाद थाना प्रभारी जेपी यादव समेत बीट प्रभारी और बीट पुलिस अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. मुखाग्नि देने के लिए मृतक का भाई जिलाजीत 24 घंटे के पैरोल पर बाहर आया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement