जौनपुर में ट्रेलर से टकराई लग्जरी स्लीपर बस, 4 लोगों की हुई मौत, कई घायल

जौनपुर में यात्रियों से भरी एक लग्जरी स्लीपर बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर को ओवरटेक करते समय सिहीपुर क्रॉसिंग के पास उससे टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हैं. बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
स्लीपर बस हुई हादसे का शिकार (Photo: ITG) स्लीपर बस हुई हादसे का शिकार (Photo: ITG)

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

छत्तीसगढ़ से धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं की बस यूपी के जौनपुर में हादसे का शिकार हो गई. अयोध्या से वाराणसी जा रही यह लग्जरी स्लीपर बस  (सीजी 07 सीटी 4781) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर क्रॉसिंग के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में उससे टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

बस में सवार थे 50 यात्री

बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. ये सभी अयोध्या दर्शन करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. जिले के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि देर रात (रविवार) हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा. गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है.

ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर के दाहिनी ओर जा टकराई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में ही फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे कराया और हाईवे पर जाम खुलवाया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में आपात व्यवस्था की गई और 108 एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचाती रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिहीपुर क्रॉसिंग के पास लंबे समय से ट्रेलरों की अवैध पार्किंग और ओवरटेकिंग की समस्या बनी हुई है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement