जौनपुर में बड़ा हादसा... बारात में शामिल होने जा रही कार 20 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत

यूपी के जौनपुर में बारात में शामिल होने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement
गहरी खाई में जा गिरी कार. (Photo: Screengrab) गहरी खाई में जा गिरी कार. (Photo: Screengrab)

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

यूपी में जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में भीषण हादसा हो गया. बारात में शामिल होने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के शिकार लोग वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग सेवईनाला गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे. रात के समय अचानक कार बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी. हादसे के बारे में पता चला तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: रोहतक में बड़ा हादसा, नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत... प्रैक्टिस के दौरान सीने पर टूटकर गिरा पोल - VIDEO

इस दौरान अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय बबलू सोनकर पुत्र शंकर सोनकर, 35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकर के रूप में हुई है. सभी वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

Advertisement

वहीं घटना में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच जारी है और पुलिस इस पूरे हादसे को लेकर जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement