जौनपुर: सुहागरात के अगले दिन 75 साल के दूल्हे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से राज खुला, 35 की दुल्हन से रचाई थी शादी

जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 75 वर्षीय संगरू राम और 35 वर्षीय मनभावती की शादी हुई थी. लेकिन शादी के अगले ही दिन दुखद घटना हो गई. संगरू राम की अचानक मौत हो गई. अब इस मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement
जौनपुर के 75 वर्षीय संगरू राम की मौत की वजह सामने आई (Photo: Aditya Prakash Bhardwaj/ITG) जौनपुर के 75 वर्षीय संगरू राम की मौत की वजह सामने आई (Photo: Aditya Prakash Bhardwaj/ITG)

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर ,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

यूपी के जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग की शादी के अगले ही दिन हुई मौत का रहस्य सुलझ गया है. बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की थी. तरह-तरह की चर्चाओं के बीच, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ गई है. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

दरअसल, जौनपुर के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम की शादी के अगले ही दिन मौत हो गई थी. उन्होंने सोमवार को 35 साल की मनभावती से शादी की थी. यह घटना मंगलवार की सुबह सामने आई, जब उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. 

Advertisement

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. गुरुवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक/कोमा बताया गया है, जिसकी पुष्टि गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने की है. 

संगरू की दूसरी शादी, बेची थी जमीन

संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी और उनकी कोई संतान नहीं थी. अकेले रहने वाले संगरू ने शादी के लिए अपनी पांच बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच दी थी. उन्होंने शादी की खरीदारी के लिए 20,000 रुपये दिए थे. दूसरी ओर, 35 वर्षीय मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी और उनके पहले से तीन बच्चे हैं. 

शादी के बाद बिगड़ी तबीयत

मनभावती ने बताया कि वह इस शादी के लिए राजी नहीं थीं, लेकिन शादी करवाने वाले व्यक्ति ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि संगरू उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे. सोमवार को कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी के बाद रात भर दोनों ने बातें कीं. मंगलवार सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement