उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाथी दांत को बेचने आए इंटरस्टेट स्मगलर गैंग के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ और बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बैग में रखा हुआ 1,800 ग्राम का हाथी दांत भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही एसटीएफ ने होंडा सिटी कार को भी सीज किया है. इसका इस्तेमाल हाथी दांत की तस्करी के लिए किया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव के पास उपवन कॉलोनी में हाथी दांत को बेचने दो तस्कर आए थे. इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली. इसके बाद एसटीएफ और बिसरख पुलिस ने होंडा सिटी कार में सवार दोनों तस्करों को दबोच लिया. फिर इसकी सूचना वन्य अधिकारी को दी गई. वह भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की.
सोलन में टैक्सी चलाता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए तस्कर रजत पवार ने पूछताछ में बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के सोलन में टैक्सी चलाने का काम करता है. वहां पर उसकी मुलाकात दूसरे टैक्सी चलाने वाले अरविंद से हुई. अरविंद ने उसकी मुलाकात शिमला में रहने वाले पूरन से कराई.
दिल्ली-एनसीआर में बेचना था हाथी दांत
फिर अरविंद ने हम दोनों को यह हाथी दांत दिल्ली-एनसीआर में बेचने के लिए दिया था. अरविंद ने इस काम में अपने पुराने साथी अंकुर को भी जोड़ लिया था. इसके बाद मैं और अंकुर इस हाथी दांत को दिल्ली एनसीआर में बेचने का प्रयास कर रहे थे.
FIR दर्ज कर दोनों तस्करों को भेज दिया गया जेल
मामले में गौतमबुध नगर के एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों तस्करों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अरुण त्यागी