'हमारा इस्लामी झंडा छत पर चढ़कर उतार दिया था', बहराइच हिंसा को लेकर क्या बोले प्रभावित इलाके के मुस्लिम? देखें वीडियो

Bahraich News: बहराइच में हिंसा प्रभावित मुस्लिम क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बवाल के बाद से क्षेत्र में व्यापार करने में दिक्कत आ रही है. गलियों में सन्नाटा पसरा है. दुकान पर कोई कस्टमर नहीं आ रहा.  

Advertisement
बहराइच से ग्राउंड रिपोर्ट बहराइच से ग्राउंड रिपोर्ट

समर्थ श्रीवास्तव

  • बहराइच ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

बहराइच के हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे और उसके आसपास हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. हालांकि, तीसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.  इस बीच 'आजतक' ने हिंसा प्रभावित मुस्लिम क्षेत्र के लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बवाल के बाद से क्षेत्र में व्यापार करने में दिक्कत आ रही है. गलियों में सन्नाटा पसरा है. दुकान पर कोई कस्टमर नहीं आ रहा.  

Advertisement

महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रहने वाले अब्दुल रहमान नामक एक शख्स ने बताया कि हिंसा से पहले इस क्षेत्र के लोग आपस में बिना किसी झंझट के रहते थे. मगर हिंसा के बाद हालात बदल गए हैं. लोग अब दुकान पर सामान लेने नहीं आ रहे हैं.    

 

वहीं, घटना वाले दिन (13 अक्टूबर) का जिक्र करते हुए अब्दुल रहमान ने कहा- "मूर्ति विसर्जन में हमने कोई अड़ंगा नहीं लगाया. हमारा इस्लामी झंडा छत पर चढ़कर उतार दिया गया था और अपना झंडा लगा दिया था. फिर पत्थर चलाने लगे. गलत गाने भी बजा रहे थे. इसी के बाद बवाल शुरू हुआ." 

अब्दुल रहमान ने आगे कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अगर फायरिंग हुई थी वो वह गलत है. लेकिन गोली उधर से भी चली थी. पत्थरबाजी भी की गई थी. हम लोग तो मौके से दूर थे. लेकिन बाद में बवाल हमारे इधर भी आ गया. हमारे घरों पर पत्थर फेंके गए. खिड़कियां टूट गईं. पिछले 50 साल से यहां रह रहे हैं, ऐसा कभी नहीं देखा. 

Advertisement

ये है पूरा मामला 

दरअसल, 13 अक्टूबर को बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. इसी दौरान हुई फायरिंग में 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई. उसे बचाने पहुंचे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद विसर्जन कमेटी के लोगों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया.

सड़कों पर प्रदर्शनकारी

रामगोपाल की मौत की खबर के बाद पूरे महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी अब्दुल हमीद के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. अगली सुबह जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो भीड़ फिर गुस्साकर बेकाबू हो गई. इस दौरान महराजगंज क्षेत्र में कई घरों, नर्सिंग होम, बाइक शोरूम और दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं, पुलिस ने बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. 

हालात बिगड़ते देख इंटरनेट सेवा पूरे जिले में बंद कर दी गई, जो अभी तक बंद है. वहीं, पीएसी, आरएएफ को सड़क पर उतार दिया गया. खुद एसटीएफ चीफ पिस्टल लेकर सड़क पर निकले. डीएम-एसपी गश्त करते रहे. घटना के तीन दिन होने के बाद भी महसी के महाराजगंज इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.  

Advertisement

रामगोपाल पर गोली चलाने वाले की तस्वीर सामने आई 

इस बीच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले की एक तस्वीर सामने आई है. गोली चलाने वाले शख्स के हाथ में गन दिख रही है. बताया जा रहा है कि गन ताने खड़ा शख्स अब्दुल हमीद के घर पर मौजूद था, जहां रामगोपाल की हत्या हुई थी.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर है. तस्वीर तब की बताई जा रही है कि जब घायल रामगोपाल को उसके साथी छत से नीचे लेकर आ रहे थे. फिलहाल, पुलिस तहकीकात में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement