गाजीपुर पुलिस को गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. कोतवाली पुलिस ने बिलैचिया मोड़ तिराहे के पास से तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में बिट्टू कुमार (मऊ), नफीस अंसारी (गाजीपुर) और रवि कुमार बिंद (सुहवल, गाजीपुर) शामिल हैं. इनके पास से 11 चोरी की बाइकें, 2 देशी तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ और बिहार के इलाकों से बाइकें चोरी की थीं. वे बाइक का इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उन्हें बेचकर अपना शौक पूरा करते थे.
बाइक चुराने वाले गैंग के बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अंधऊ हवाई पट्टी के पास झाड़ियों से नौ बाइकें और बरामद की हैं. आरोपियों के पास से बरामद तमंचे पुलिस से बचने के लिए रखे गए थे.
2 देशी तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था. इनकी गिरफ्तारी से जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. कोतवाली पुलिस टीम की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और पूरे नेटवर्क की कुंडली खंगाली जा रही है.
विनय कुमार सिंह