'घर में अकेला हूं आ जाओ, खा नहीं जाऊंगा', दरोगा ने रात 3 बजे लड़की को किया मैसेज

कानपुर में एक दरोगा को लड़की से अश्लील चैट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. दरोगा शुभम सिंह ने रात तीन बजे लड़की को व्हाट्सएप मैसेज भेजा. जिसमें उसने लिखा कि 'मैं घर पर अकेले हूं, तुम मेरे घर पर आ जाओ'. फिर लड़की ने कहा यह अच्छी बात नहीं है, मैं नहीं आ सकती तो दरोगा ने कहा अरे मैं तुमको खा थोड़ी जाऊंगा.

Advertisement
दरोगा ने रात तीन बजे लड़की से की अश्लील चैट दरोगा ने रात तीन बजे लड़की से की अश्लील चैट

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दरोगा को लड़की से अश्लील चैट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. आरोप है कि दरोगा ने एक लड़की को रात तीन बजे व्हाट्सएप मैसेज कर अपने घर मिलने के लिए बुलाया. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के संज्ञान में जैसे ही यह बता आई उन्होंने इस पर जांच के आदेश दिए. जिसके बाद दरोगा शुभम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.    

Advertisement

इस मामले पर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में दरोगा का चैट अभद्र पाया. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. गोविंद नगर के एसीपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए. जबकि लड़की अभी भी आरोप लगा रही है कि दरोगा जी मेरी मां को फोन करके धमकी दे रहे हैं कि वह किसी को कोई बयान नहीं देगी. वरणा तुझे बर्बाद कर दूंगा. 

ये है पूरा मामला-

दरअसल रतनलाल नगर में 2 दिन पहले शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले एक युवक के साथ मोहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की. इसके बाद उसे उठाकर कहीं ले गए. पीड़ित युवक की भांजी ने रतनलाल नगर चौकी के इंचार्ज शुभम सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी. दरोगा ने कहा कि मैं कैसे पहुंचा दूंगा तुम्हारे मामा गायब हो गए हैं तो लड़की ने व्हाट्सएप पर फोटो भेज दी. 

Advertisement

दरोगा ने रात तीन बजे लड़की को मैसेज भेजे

दरोगा शुभम सिंह ने रात तीन बजे लड़की को व्हाट्सएप मैसेज भेजा. जिसमें उसने लिखा कि 'मैं घर पर अकेले हूं,  तुम मेरे घर पर आ जाओ' इस पर लड़की ने कहा कि मेरे घर पर सब लोग सो रहे हैं,  यह ठीक नहीं है. फिर दरोगा ने कहा कि एक कप चाय पी लेना. लड़की ने कहा यह अच्छी बात नहीं है, मैं नहीं आ सकती तो दरोगा ने कहा अरे मैं तुमको खा थोड़ी जाऊंगा. तुम आ जाओ मेरे घर पर मेरे मोहल्ले में सब लोग सो गए हैं. अब तो नींद भी नहीं आ रही है. तुम यहीं आ जाओ कमरे पर बात करते हैं. बस तुमसे बात करने का मन है.

जांच के बाद आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया

लड़की ने जब कहां कि आप कैसी बातें कर रहे हैं तो दरोगा जी यह भी सफाई देने लगे तुम कुछ गलत मत सोचो कि तुम्हारे दरोगा जी तुम्हें रात 3 बजे अपने घर बुला रहे हैं. सुबह यह पूरी चैट वायरल हो गई और पुलिस ने इस मामले को दबाना शुरू कर दिया. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को जब यह बता पता चली तो उन्होंने तुरंत एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मामले में एक्शन के आदेश दिए. जांच के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement