दारोगा नहीं दिखा सके सरकारी गाड़ी की RC और DL... कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह पुलिस पर भड़के

यूपी के देवरिया (Deoria) में पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता की गाड़ी से हूटर उतारकर दो हजार रुपये का चालान कर दिया. इसी दौरान कांग्रेस नेता ने भी पुलिस से सरकारी गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो पुलिस कोई भी कागजात नहीं दिखा सकी.

Advertisement
पुलिस पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह. पुलिस पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में कांग्रेस के प्रवक्ता और लोकसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह की कार को पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद कार से हूटर उतार लिया और दो हजार रुपये का चालान काटा. इसके बाद कांग्रेस नेता ने भी पुलिस ने सरकारी गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो पुलिस कागजात नहीं दिखा सकी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, देवरिया लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह (Congress leader Akhilesh Pratap Singh) कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा करके वापस लौट रहे थे. उनके साथ उनकी दो गाड़ियां चल रही थीं. इस दौरान देवरिया कोतवाली पुलिस जांच अभियान चला रही थी. पुलिस ने बीच रास्ते में कांग्रेस नेता की एक गाड़ी को रोक लिया और कार्रवाई में जुट गई

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: लखनऊ के कामता तिराहे पर चालान का डर दिखा करते थे वसूली, वीडियो सामने के बाद कमिश्नर ने 4 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

कांग्रेस नेता की गाड़ी के ऊपर छोटा वाला लाउडस्पीकर (Loudspeaker) लगा हुआ था. पुलिस ने लाउडस्पीकर देखा तो उसे उतारने लगी. पुलिस ने गाड़ी से स्पीकर निकालकर जीप में रख लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कोतवाल से उनकी सरकारी गाड़ी के कागज और ड्राइवर से लाइसेंस (driving license) मांग लिया. इस पर पुलिसवाले कागज और लाइसेंस नहीं दिखा सके.

Advertisement

जब इस मामले को लेकर देवरिया सदर के कोतवाल वीपी शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मोटर वेहिकल एक्ट (MV Act) के तहत कांग्रेस नेता की गाड़ी से हूटर उतरवाया गया है, इसी के साथ दो हजार का चालान काटा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement