पिता को बचाने दौड़ी थी मासूम परी, दबंगों ने चाकू से मार डाला... अब आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीते महीने एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां जमीन विवाद के बीच परी नाम की एक मासूम बच्ची अपने पिता को बचाने दौड़ी थी. उसी दौरान दबंगों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. अब प्रशासन ने हत्या के आरोपियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है.

Advertisement
हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर. (Photo: ITG) हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर. (Photo: ITG)

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परी नाम की बच्ची की हत्या के आरोपियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में 15 जून को जमीन विवाद के दौरान बच्ची पिता को बचाने के लिए दौड़ी थी. इसी दौरान बच्ची की बेरहमी से चाकू गोदकर दबंगों ने हत्या कर दी थी. अब उन आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है. प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. इसी के साथ हरैया तहसील के कप्तानगंज इलाके के सेठा गांव में भी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण को खाली कराया गया.

Advertisement

दरअसल, पैकोलिया थाना इलाके के जीतीपुर गांव में 15 जून को जमीन विवाद हो गया था. गांव में एक विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसमें मारपीट हुई थी. इसी बीच परी नाम की  एक बच्ची अपने पिता को बचाने के लिए सामने आ गई. दबंगों ने चाकू से गोदकर उस बच्ची की हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया था. लोग न्याय की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में 105 साल पुरानी फागू शाह की मजार पर चला बुलडोजर, हर हफ्ते लगता था मेला, अब बचा सिर्फ मलबा

अब हत्याकांड में शामिल आरोपी ने नवीन परती की जमीन पर अवैध रूप से घर बना लिया था. जांच पड़ताल के बाद उस घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. यह कार्रवाई प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की है. जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ था, उस पर भी पिछले दिनों बुलडोजर चला दिया गया.

Advertisement

वहीं दूसरी जगह हरैया तहसील के कप्तानगंज इलाके के सेठा गांव में भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां ग्राम समाज की जमीन पर बनाए गए एक मकान को कोर्ट के निर्देश पर ध्वस्त कर दिया गया. यह मामला सेठा गांव की रहने वाली गंगा देवी से जुड़ा है, जिन्होंने कथित तौर पर ग्राम समाज की लगभग 500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस अवैध कब्जे के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने इस अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया.

उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम सेठा गांव पहुंची. टीम ने पहले से चिह्नित किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर से खाली करवा दिया. सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कानून पूरी सख्ती से पेश आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement