लखनऊ में आयकर विभाग के दफ्तर में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब काशीपुर में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने विभागीय जांच कर रहे अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गौरव गर्ग एक गोपनीय जांच के तहत योगेंद्र मिश्रा का बयान दर्ज करना चाहते थे. उन्होंने मिश्रा को अपने दफ्तर के छठे फ्लोर पर नोटिस देकर बुलाया था. जब मिश्रा पहुंचे तो दोनों के बीच बहस होने लगी.
लखनऊ में आयकर विभाग में मारपीट
बात इतनी बढ़ गई कि एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में भी दोनों के बीच बहस होती रही. बाद में गौरव गर्ग अपने कमरे में लौट आए. तभी योगेंद्र मिश्रा पीछे से आए और उन पर पेपर वेट से हमला कर दिया. इसके बाद पास में रखे कांच के टुकड़े से उन्हें घायल कर दिया.
गंभीर रूप से घायल गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बयान के आधार पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. गौरव गर्ग लखनऊ में तैनात रही आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं.
अधिकारी गौरव गर्ग पर पेपर वेट से हमला
योगेंद्र मिश्रा का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है. वह 2014 बैच के अधिकारी हैं और उन पर 8 से 10 विभागीय जांचें चल रही हैं. कानपुर में क्रिकेट मैच को लेकर विवाद, धमकी और फर्जी चैट के आरोप भी उन पर लगे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संतोष शर्मा