UP: हनीट्रैप के जाल में महिला ने फंसाया, फिर बंधक बनाकर परिजनों से मांगी 5 लाख की फिरौती

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बंधक बनाए युवक को शिकायत मिलने के बाद दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने अफसाना उर्फ पिंकी और शानू नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भी भेज दिया है. वहीं, उनका एक साथी नवाब मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप के जाल में फंसाकर महिला और उसके दो साथियों ने एक युवक को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो घंटे के भीतर बंधक युवक को मुक्त करा लिया. साथ ही पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इनका एक साथी फरार हो गया है.

Advertisement

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुरा का है. यहां के रहने वाले अरविंद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अफसाना उर्फ पिंकी नाम की महिला फोन पर पिछले कई महीनों से उससे बातें करती थी. इसके बाद 14 फरवरी को अफसाना ने फोन करके उसे गांधीनगर में बुलाया.

बनाया अश्लील वीडियो

फिर वहां एक घर में योजनाबद्ध तरीके से अफसाना के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया गया. महिला के साथी शानू ने झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी. फिर 5 लाख रुपये की मांग की. इसके लिए आरोपियों ने परिजनों को फोन करके पांच लाख की रंगदारी मांगी.

इसके बाद अरविंद के भतीजे निखिल ने बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस से की थी. कहा कि उसके चाचा को बंधक बना लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने धारा 342 और 389 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी. सर्विलांस की मदद से दो घंटों के अंदर पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया गया. 

Advertisement

दो आरोपियों को भेजा गया जेल

मामले में सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "15 फरवरी को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की अरविंद कुमार एक दिन से लापता है. परिजनों ने यह भी बताया कि फोन पर 5 लाख रुपयों की डिमांड की जा रही है. पुलिस ने फोन के लोकेशन के आधार पर दो घंटे के भीतर ही उन्हें सकुशल रिकवर कर लिया. साथ ही शानू और पिंकी उर्फ अफसाना को गिरफ्तार किया गया. इनका एक साथी नवाब मलिक मौके से फरार हो गया है. शानू और अफसाना को जेल भेज दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement