मऊ में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद कीं, दो गिरफ्तार

मऊ जिले में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पैसों का लालच देकर धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकें और प्रतीक बरामद किए हैं. एसपी ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Vani Gupta/India Today) धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Vani Gupta/India Today)

aajtak.in

  • मऊ,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, जिले के निवासी आकाश कुमार ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले श्याम कुमार राजभर और रवि शंकर ने उन्हें पैसों का लालच देकर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया था. आकाश के इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने उन्हें सलहाबाद के पास आयोजित एक प्रार्थना सभा में बुलाया.

Advertisement

धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश 

आकाश का आरोप है कि जब वो सभा में पहुंचे तो वहां 60 से 70 लोग मौजूद थे और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए समझाया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और छापेमारी की. इस दौरान श्याम और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अज्ञात लोग मौके से भागने में सफल रहे.

इस मामले पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से संबंधित धार्मिक पुस्तकें और अन्य प्रतीक बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मऊ के पुलिस अधीक्षक एलामरण जी ने स्पष्ट किया है कि अवैध धर्म परिवर्तन की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही  उन्होंने कहा कि जो भी लोग ऐसे मामलों में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement