बांदा: तमंचे पे डिस्को गाने पर हथियार लेकर बनाई Insta Reel, हुई जेल

बांदा में एक युवक को तमंचे पे डिस्को गाने पर अवैध पिस्तौल के साथ रील बनाकर अपने Instagram पर लगाना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के पास से पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
अवैध तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक अरेस्ट अवैध तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक अरेस्ट

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक को तमंचे पे डिस्को गाने पर अवैध पिस्तौल के साथ रील बनाकर अपने Instagram पर लगाना भारी पड़ गया. संज्ञान में आते ही पुलिस एक्शन में आई और भौकाल बना रहे युवक को पकड़कर जेल में बंद कर दिया. युवक के पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

यह मामला तिंदवारी थाने इलाके का है, 2 अगस्त की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्ट्राग्राम पर 'तमंचे पे डिस्को' गाने पर एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर वायरल की है. इसके बाद पुलिस ने युवक को ढूंढना शुरू किया और जांच के दौरान पता चला कि युवक का नाम रामकिशुन है और वो तिंदवारी थाने इलाके के गोखरही गांव रहने वाला है. 

आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले पर SP अंकुर अग्रवाल के मीडिया सेल ऑफिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

2 अगस्त को सोशल मीडिया में एक अवैध तमंचे के साथ इंस्ट्राग्राम में रील डाली गई थी, जिसका संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी तिंदवारी थाना के गोखरही गांव का रहने वाला है, उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. इसके कब्जे से एक 315 बोर अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement