वाराणसी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं कई केस

वाराणसी में पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई से एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. मिठाईलाल नाम का शख्स किराए के मकान में हथियार बनाता था और उन्हें 25 से 60 हजार रुपये में बेचता था. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. वह पहले से कई मामलों में आरोपी है.

Advertisement
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Photo: Screengrab) अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Photo: Screengrab)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

वाराणसी के कैंट थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. फैक्ट्री संचालक मिठाईलाल को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पीछे से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो पिस्टल बरामद हुईं. पूछताछ में पता चला कि वह किराये के मकान में अवैध शस्त्र बनाता है और इन्हें 25 से 60 हजार रुपये में बेचता है.

Advertisement

एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वाराणसी में अवैध असलहा बनाकर प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जा रहा है. सूत्रों से पता चला कि इस गैंग का एक सदस्य स्टेशन के पास किसी से मिलने वाला है. टीम ने घेराबंदी कर मिठाईलाल को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर किराए के मकान से भारी मात्रा में हथियार और असलहा बनाने के उपकरण मिले.

क्या-क्या मिला मिठाईलाल के पास से

गिरफ्तारी के बाद मौके से 3 पिस्टल, 1 अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, 12 जिंदा कारतूस, 13 मिस कारतूस, 16 खोखा, 5 मैगजीन, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, ग्राइंडर ब्लेड, स्प्रिंग, स्टील रॉड, लोहे की प्लेट और अन्य औजार बरामद किए गए.

मिठाईलाल पर पहले से दर्ज हैं केस

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि मिठाईलाल पहले से ही आधा दर्जन आर्म्स एक्ट के मुकदमों में आरोपी है. अब उसने खुद से असलहा बनाना सीख लिया था और उन्हें सस्ते दामों में बेच देता था. अच्छे गुणवत्ता वाले हथियारों को 50 से 60 हजार रुपयों में बेचता था. पुलिस का कहना है कि गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लगया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement