UP: 'मैं मर गया तो क्या तुम भी जान दे दोगी,' फिर पति-पत्नी ने मजाक में खा लिया जहर

यूपी के बांदा में एक दंपति को एक-दूसरे से मजाक करना भारी पड़ गया. पति ने पत्नी से मजाक में पूछा कि अगर उसकी मौत हो जाएगी, तो क्या वो भी जान दे देगी. इस पर पत्नी ने हां में जवाब दिया. पत्नी के जवाब देने के बाद पति ने सल्फास खा लिया. इसके बाद महिला ने भी जहर खा लिया.

Advertisement
मजाक-मजाक में पति-पत्नी ने खा लिया जहर मजाक-मजाक में पति-पत्नी ने खा लिया जहर

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी को एक दूसरे से मजाक करना भारी पड़ गया. पति ने मजाक में जहर खाया, तो पत्नी ने भी जहर खा लिया. दंपति की जब हालत बिगड़ी, तो परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना बांदा में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की है. गांव में रहने वाले 26 साल के निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी से मजाक में कहा कि अगर मैं अपनी जान दे दूंगा, तो क्या तुम भी अपनी जान दे दोगी. इस बात पर 22 साल की पत्नी रिजवाना ने हां में जवाब दिया.

Advertisement

इसके बाद पति ने सल्फास खा लिया. पति को जहर खाते हुए देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया. थोड़ी ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई. गांव में जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे.

इसके बाद परिजनों ने दंपति को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के बाद दंपति को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. घटना पर पिता सत्तार खान ने बताया कि घर में बेटा और बहु दोनों खुशी से रहते हैं.

बिना किसी वजह के अचानक दोनों ने मजाक में जहर खा लिया. बेटे ने बहू से कहा कि मैं जान दे दूंगा, तो क्या तुम भी जान दे दोगी? इस पर बहू ने कहा कि हां जान दे दूंगी. इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया. 

दोनों की हालत गंभीर: डॉक्टर

Advertisement

वहीं, इस घटना को लेकर ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि आज अस्पताल में एक पति-पत्नी को लाया गया था. दोनों ने जहर खा लिया था. उनका इलाज चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. 

हालत में अगर सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाएगा. डॉक्टरों ने बताया कि अभी तक इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन जल्द उन्हें सूचना दे दी जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement