IAS शशि प्रकाश गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त, संजय प्रसाद को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

IAS अधिकारी एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं. वे अब तक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से सीएम कार्यालय के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement
IAS एसपी गोयल ने मुख्य सचिव का पद संभाला (फोटो- ITG) IAS एसपी गोयल ने मुख्य सचिव का पद संभाला (फोटो- ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं. वे अब तक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से सीएम कार्यालय के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की शुरुआत से ही शशि प्रकाश गोयल सीएम ऑफिस की सभी अहम रणनीतियों, प्रशासनिक फैसलों और नीति निर्माण का हिस्सा रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री का सबसे विश्वस्त और प्रभावशाली अधिकारी माना जाता रहा है. अब उन्हें प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र की सर्वोच्च जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को अहम जिम्मेदारी

शशि प्रकाश गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की अहम जिम्मेदारी अब प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दी गई है. संजय प्रसाद पहले से ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, गृह विभाग, गोपन विभाग और सूचना विभाग का कामकाज संभाल रहे थे. अब उन्हें अतिरिक्त रूप से नागरिक उड्डयन विभाग और राज्य संपत्ति विभाग का भी प्रमुख सचिव बनाया गया है.

इस विस्तार के साथ संजय प्रसाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय में सबसे सीनियर अधिकारी बन गए हैं और उन्हें शशि प्रकाश गोयल की जगह सीएम ऑफिस का प्रभारी भी बनाया गया है. यह निर्णय प्रशासनिक अनुभव, दक्षता और मुख्यमंत्री के प्रति उनके भरोसे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement