प्रेम प्रसंग में रिश्तों का कत्ल... 18 साल की लव मैरिज कुर्बान, पत्नी ने जहर देकर पति को मारा, मिला कंकाल तो खुला राज

सिद्धार्थनगर में एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति की हत्या कर दी. पति को मौत के घाट उतारने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया. काफी खोजबीन के बाद करीब डेढ़ हफ्ते बाद अब मृतक का कंकाल बरामद हुआ है.

Advertisement
सिद्धार्थनगर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी सिद्धार्थनगर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी

अनिल तिवारी (सिद्धार्थनगर)

  • सिद्धार्थनगर ,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति की हत्या कर दी. पति को मौत के घाट उतारने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया. काफी खोजबीन के बाद करीब डेढ़ हफ्ते बाद आज मृतक का कंकाल बरामद हुआ. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के ढेबरुवा थानाक्षेत्र के नजरगढ़वा गांव का है. यहां के निवासी कन्नन दिल्ली में रहकर काम करते थे. 18 वर्ष पहले उन्होंने दिल्ली की रहने वाली संगीता से प्रेम विवाह किया था. गांव में अलग घर बनाकर दोनों रह रहे थे. कन्नन बीच-बीच में दिल्ली से गांव आता जाता रहते थे. 

Advertisement

इसी बीच दो साल पहले ट्रेन से दिल्ली जाते समय रास्ते में बलरामपुर के निवासी अनिल शुक्ला से कन्नन की पत्नी संगीता के नैन लड़ गए. देखते ही देखते मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया और दोनों में बातें होने लगीं. कुछ ही समय में उनके बीच प्रेम परवान चढ़ गया. कन्नन की गैरमौजूदगी अनिल बीच-बीच में गांव आकर संगीता से मिलने जुलने लगा. 

किसी को शक ना हो इसके लिए संगीता ने लोगों को बताया कि अनिल उसकी बुआ का लड़का है. काफी टाइम तक ये मेल मिलाप चलता रहा. लेकिन इन सबके बीच 2 जून 2025 को अचानक कन्नन लापता हो गए. आसपास के लोगों ने पूछना शुरू किया तो तीन दिन बाद यानि 5 जून को पत्नी संगीता ढेबरुवा थाने पहुंची और पति के लापता होने की जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement
मृतक कन्नन

 

शिकायत मिलने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने विवेचना शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. उधर, कन्नन के परिवार वाले भी खोजबीन में जुटे हुए थे. तभी 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल को पता चला कि 2 जून यानि घटना वाले दिन कन्नन और संगीता साथ में गांव से बाहर गए थे. दोनों क्षेत्र के बढ़नी कस्बे तक भी साथ-साथ थे, मगर इसके बाद कन्नन लापता हो गए. 

यह जानकारी मिलते ही बाबूलाल ने थाने जाकर भाई के लापता होने में पत्नी की भूमिका बताई, जिसके बाद पुलिस ने संगीता को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी. संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के संग मिलकर रास्ते में अपने पति को जहर खिलाया और फिर उसे राप्ती नदी में फेंक दिया. पुलिस संगीता की निशानदेही पर मौके पर पहुंची और कन्नन का कंकाल बरामद किया.  

फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी संगीता और उसके प्रेमी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर पति को रास्ते से हटाया गया. शव को बाइक पर लादकर नदी में फेंका गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement