घर से निकला पति, पत्नी ने प्रेमी को इंस्टग्राम पर भेज दी लोकेशन... ऐसे हुआ Hathras के मुनेंद्र का मर्डर

हाथरस पुलिस व एसओजी टीम ने घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों के साथ मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से तमंचे, कारतूस व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है.

Advertisement
हाथरस पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी हाथरस पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

यूपी के हाथरस में एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति की हत्या करवा दी. उसने पति की लोकेशन कातिल प्रेमी को इंस्टाग्राम पर मैसेज से दी थी. पुलिस व एसओजी टीम ने घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों के साथ मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से तमंचे, कारतूस व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है.

Advertisement

बता दें कि हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड पर एफसीआई गौदाम के सामने शुक्रवार की सुबह मुनेंद्र उपाध्याय निवासी गणेश कालोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उस समय मुनेंद्र को गोली मारी थी जब वो घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. मामले में मृतक के भाई अशोक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

अब वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने भोला पचौरी, राजीव गौतम, रजत कुमार तथा मृतक की पत्नी प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है. पति की हत्या की साजिश में पकड़ी गई पत्नी प्रियंका ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके भानू (निवासी ऐहन थाना क्षेत्र) से काफी दिनों से प्रेम संबंध थे. वहीं, पति मुनेंद्र रोज दारू पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह मुझे और भानू को मारने की धमकी देता था. जब ये बात मैंने भानू को बताई तो उसने मुनेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

Advertisement

प्रियंका अपने पति मुनेंद्र के बाहर जाने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी को देती थी. बीते शुक्रवार को इसी जानकारी के आधार पर भानू व उसके साथी भोला और राजीव गौतम ने मुनेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में अभी तक 3 अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं. बाकी जो वांछित हैं उनकी तलाश की जा रही है. 

एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ठेकेदार मुनेंद्र उपाध्याय की हत्या की साजिश उनकी ही पत्नी प्रियंका उपाध्याय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी. हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका ने पूछताछ में बताया कि उसके पति ने घर के जेवरात बेचकर उन पैसों से भानू को मारने की योजना बना ली थी. जब उसने यह बात भानू को बताई तो उसने कहा कि यदि उसने मुनेंद्र को नहीं मारा तो वह उसे मार देगा. फिलहाल, वांछित अन्य अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement