बारात में आतिशबाजी... पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

बांदा में पटाखे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई. इससे घर का सामान समेत तीन बकरियां भी जल गई. पीड़ित का आरोप है कि बीते रात गांव में बारात बैंड बाजे के साथ जा रही थी. इस दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. पटाखे से निकली चिंगारी से घर में आग सुलग गई. देखते परचून गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.

Advertisement
पटाखे की चिंगारी से लगी आग. पटाखे की चिंगारी से लगी आग.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में पटाखे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई. इससे घर का सामान समेत तीन बकरियां भी जल गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. पीड़ित का कहना कि उसका लाखों का सामान जलकर राख हो गया. उसने पुलिस से भी मामले की शिकायत की है. उसके पास अब खाने को कुछ नहीं है.

Advertisement

मामला बिसंडा थाना के अलिहा गांव का है. यहां के रहने वाले जागेश्वर कुशवाहा पैर से दिव्यांग हैं. वह घर पर ही परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे. उनका आरोप है कि बीते रात गांव में बारात बैंड बाजे के साथ जा रही थी. इस दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. पटाखे से निकली चिंगारी से घर में आग सुलग गई. धीरे-धीरे देखते ही देखते परचून समेत सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें- UP: खेतों में लगी आग बुझाने में जिंदा जल गया किसान, देवरिया के कई गांवों में जल गई गेहूं की फसल

'5 लाख से ज्यादा का सामान जल गया'

पीड़ित का कहना है कि उसका 5 लाख से ज्यादा का सामान जल गया है. साथ ही उनकी तीन बकरियां भी जल गई है. फायर बिग्रेड समेत पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन सारा समान नष्ट हो गया. उसके पास अब खाने को कुछ नहीं है. वो पुलिस से मांग करते हैं कि उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि नुकसान का भरपाई किया जा सके.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात
 
एसएचओ श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि एक घर में आग लग गई है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर टीम के साथ आग बुझाई. मामले में राजस्व विभाग को सूचना दी गई है. अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement