पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार को बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय चालक साजिद हुसैन की मौत हो गई. हादसा चठिया गांव के पास हुआ, जब साजिद हुसैन बजरी लेकर निगोही जा रहा था. टक्कर के बाद दूसरा चालक रेहान मौके से फरार हो गया.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार को बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि साजिद हुसैन (25) नामक चालक अपने ट्रक में बीसलपुर से निगोही बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान हादसा बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में साजिद हुसैन की मौत हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक का चालक मुरादाबाद के पाकवाड़ा क्षेत्र का रेहान दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑडी का कहर... डिवाइडर पार कर अर्टिगा को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत

एसएचओ ने बताया कि आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर सड़क साफ की. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है.

ये भी पढ़ें- बांदा में भीषण सड़क हादसा... स्कूटी सवार को कार ने 1500 मीटर तक घसीटा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement