गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, दो युवकों की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. गाड़ी की हालत देख कर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना  112 इमरजेंसी सेवा के माध्यम मिली, जिसके बाद कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
पेड़ से टकराई बोलेरो पेड़ से टकराई बोलेरो

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कविनगर थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास हापुड़ रोड पर देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. 

हादसे में कार सवार 21 वर्षीय आयुष और 19 वर्षीय अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी के निवासी थे. बताया जा रहा है कि हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. 

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. गाड़ी की हालत देख कर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना  112 इमरजेंसी सेवा के माध्यम मिली, जिसके बाद कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल, संजय नगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. इस दुखद हादसे ने इलाके का माहौल गमजदा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement