गाजियाबाद में खौफनाक वारदात... घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, मां भी घायल

गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के ढेढ़ा गांव में रविवार रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर 26 वर्षीय रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी मां गुड्डी को घायल कर दिया. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी प्रशांत ने हमला किया. एक आरोपी सोनू गिरफ्तार, दो की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ढेढ़ा गांव में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन बाइक सवार हमलावरों ने घर में घुसकर 26 वर्षीय रोहित नामक युवक को गोली मार दी. इस हमले में रोहित की मां गुड्डी (51) भी घायल हो गईं, जो फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के अनुसार वारदात की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि रोहित की एक साल पहले पास के गांव के रहने वाले प्रशांत से कहासुनी हुई थी. इस मामले में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. रविवार रात प्रशांत अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर रोहित के घर पहुंचा और अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी... गाजियाबाद पुलिस को आई थी कॉल, आरोपी की तलाश जारी

इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी मां गुड्डी को भी गोली लगी जब वह अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थीं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रोहित ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

Advertisement

रोहित के पिता पिंटू चौधरी की शिकायत पर मुरादनगर थाने में प्रशांत और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नामजद आरोपियों में से एक सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement