अयोध्या: तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से पांच के गंभीर चोटें लगी हैं. जबकि एक को मामूली चोटें लगी हैं. 

Advertisement
तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर. (photo Source @Social Media) तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर. (photo Source @Social Media)

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य पांच लोगों के गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की दरमियानी देर रात अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से पांच के गंभीर चोटें लगी हैं. जबकि एक को मामूली चोटें लगी हैं.

Advertisement

अयोध्या के श्री राम अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शाक्य ने बताया हैं, 'घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक मरीज को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज यहां चल रहा है. जबकि अन्य पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है...'

'मैंनें गाड़ी से कूदकर बचाई जान'

घटना में घायल हुए लोगों में से एक राजा बाबू ने बताया, 'लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी. मैं अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा...डंपर ने कई अन्य लोगों और वाहनों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया. मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं...'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement