अगर आप दिवाली की खरीदारी करने मार्केट जा रहे हैं और गाड़ी को निश्चित पार्किंग में खड़ी न कर सड़क किनारे नो पार्किंग में ही खड़ी कर देते हैं, तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है. दरअसल, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन में कार या बाइक को नो पार्किंग जोन में छोड़ा तो ऐसे वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा या उन्हें उठा लिया जाएगा.
बुधवार को जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खासकर बाजार क्षेत्रों के पास रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे. ये डायवर्जन अट्टा मार्केट, सेक्टर-27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेंटर स्टेज मॉल, शॉपप्रिक्स मॉल, सेक्टर 18 मार्केट के आसपास, लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, बॉटनिकल गार्डन और होशियारपुर के पास होंगे.
ग्रेटर नोएडा में किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना और दादरी कस्बों सहित अन्य स्थानों पर डायवर्जन रहेगा.
पुलिस ने कहा कि लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग जोन और सेक्टर-18 जैसी शहर की विभिन्न मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. अगर कोई गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी पाई गई तो ई-चालान किया जाएगा और अगर गाड़ी सड़क से नहीं हटाई गई तो उसे क्रेन से खींचकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने लोगों से धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के त्योहारों के दौरान सहयोग करने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा कि अगर यातायात संबंधी कोई असुविधा होती है, तो लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.
aajtak.in