जून का पहला सप्ताह चल रहा है और मई के आखिरी सप्ताह से ही लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोग अब त्राहिमाम करने लगे हैं. अगर हम तापमान की बात करें तो यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 43 डिग्री के पार चला जा रहा है. पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और सहारनपुर से लेकर बुंदेलखंड तक हर तरफ आसमान आग उगल रहा है और हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, मौसम ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस भीषण गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
चंदौली में पारा पहुंचा 43 डिग्री, लोग कर रहे त्राहिमाम !
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के इलाकों में भी पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी और तेज धूप का आलम यह है कि सुबह 9:00 बजे के बाद से ही घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. चंदौली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. सुबह से ही बदन को झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है. चंदौली जिले के दीनदयाल नगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से चंदौली और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त भीषण गर्मी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि तेज धूप का आलम यह है कि घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन जरूरी कामों के लिए मजबूरी में हम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.
मेरठ का पारा 40 डिग्री से ऊपर फिलहाल नहीं मिलती दिख रही गर्मी से राहत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का तापमान लगातार 40 के आसपास बना हुआ है और जल्द ही गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचते ही लू ने भी दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि अगले 72 घंटे तक मेरठ और आसपास के क्षेत्र में लू का प्रकोप जारी रहेगा और पारा 40 से ऊपर भी जा सकता है. लगातार बढ़ रहे पारे से लोगों का बुरा हाल है, सड़कों पर सन्नाटा है और लोग कम ही घर से निकल रहे हैं. ऐसे में कई इलाकों में बिजली में खराबी के चलते भी लोगों का बुरा हाल है. मेरठ में लगातार गर्म हवा चल रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आने वाले एक-दो दिन में और बढ़ सकती है. गर्मी में लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी और जानवर भी बेहाल दिख रहे हैं. लोग अपने घरों से सर पर कपड़ा डालकर ही निकलते नजर आ रहे हैं.
जानिए सहारनपुर का हाल
सहारनपुर में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने इस समय सितम ढा रखा है. सहारनपुर में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री व अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने सकता है. भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. पंखों व कूलर की हवा भी इस गर्मी में राहत नहीं दिला पा रही है. सहारनपुर में जून सबसे गर्म महीना रहता है. जबकि जनवरी सबसे ठंडा महीना रहता है. सहारनपुर में पूरे साल के दौरान औसत तापमान 23.3 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड होता है.
हमीरपुर मे आसमान से बरस रही है आग
हमीरपुर जिले सहित पूरे बुंदेलखंड इलाके में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है यह पारा 44 डिग्री को छू रहा है. तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं जिससे सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बुंदेलखंड के महोबा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर सहित हमीरपुर जिले में भीषण गर्मी से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. बुंदेलखंड इलाके में मॉनसून जून के आखिरी हफ्ते में आता है जिससे इस पूरे महीने इस चिलचिलाती गर्मी और धूप से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
कानपुर मे गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
पूरे प्रदेश में जिस तरह गर्मी का सितम बढ़ रहा है कानपुर भी उससे अछूता नहीं है. हालांकि कानपुर में अभी पारा भले 42 डिग्री पर ही है, लेकिन यहां उमस वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उमस वाली गर्मी के साथ लू भी लोगों को परेशान कर रही है. जून की गर्मी ने कानपुर में लोगों को बेहाल कर रखा है. ऐसे में उन लोगों की परेशानी ज्यादा है जो सड़कों पर पैदल चलते हैं, रिक्शे से जाते हैं.
बांदा में बढ़ते पारे ने बढ़ाई मुश्किल
यूपी के बुंदेलखंड के बांदा सहित आसपास के जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर है. पशु पक्षियों से लगाकर हर कोई बेहाल नजर आ रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, जरूरत पड़ने पर लोग इस तपिश में सिर ढककर निकल रहे हैं. सड़को पर आने-जाने वाले लोग भी पेय पदार्थों का सेवन करके इस भीषण गर्मी से बचाव करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलकर इस भीषण गर्मी में सभी का जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. डॉक्टरो ने भी इस प्रचंड गर्मी से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिनों में बांदा सहित आसपास के जिलों का तापमान 42 से 45 डिग्री के करीब रहेगा. वहीं इस भीषण गर्मी में डॉक्टरो ने बचने की सलाह दी है. जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान का कहना है कि इस गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का उपयोग करें, ताजा खाना खाएं, तली चीजें कम खाएं . इस हीट वेव में डायरिया के मरीज बढ़ जाते हैं.
वाराणसी में पारा पहुंचा 43 डिग्री, गंगा घाटों पर पसरा सन्नाटा
अभी जून का पहला हफ्ता बीता ही है कि वाराणसी में गर्मी का सितम अपने पूरे चरम पर है. इसका सबसे ज्यादा असर वाराणसी के हमेशा गुलजार रहने वाले गंगा घाट पर देखने को मिल रहा है. जो गंगा घाट हमेशा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से पटे रहते थे.अब वहां धूप और गर्मी की वजह से ना के बराबर ही लोग दिखाई पड़ रहे हैं. इसकी असर गंगा घाट पर अपनी आजीविका कमाने वालों पर भी पड़ रहा है. वाराणसी में आज पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को हीटवेव चलेगी. रविवार की शाम कुछ बादल आ सकते हैं और अगले दो-तीन दिनों तक कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी आ सकती है.
( बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता, मेरठ से उस्मान चौधरी, सहारनपुर से अनिल भारद्वाज, कानपुर से रंजय सिंह, और हमीरपुर से नाहिद अंसारी के इनपुट के साथ )
उदय गुप्ता