अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा की सबसे करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नेटवर्क का चौंकाने वाला सच सामने आया है. नीतू उर्फ नसरीन ने हवाला के जरिए दक्षिण भारत से करोड़ों रुपये मंगवाए और तमिलनाडु से लखनऊ तक काला कारोबार फैलाया. हवाला, फर्जी जमीन सौदे और गिफ्ट डीड के खेल के जरिए उसने अपने गुर्गों को करोड़ों की संपत्ति ट्रांसफर कराई.
इस पूरे मामले को लेकर एक अहम गवाह सुहैल अहमद नियाजी ने बताया कि नीतू उर्फ नसरीन ने तमिलनाडु की एक महिला के नाम करोड़ों की जमीन महज 40 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवाई. बाद में उसी जमीन को गिफ्ट डीड के जरिए अपने गुर्गों के नाम कर दिया.
यहां देखें Video
इस पूरे सौदे में कागजों का ऐसा खेल रचा गया कि सब कुछ लीगल डील जैसा दिखे, जबकि असलियत कुछ और ही थी. गवाह के मुताबिक, यह पैसा हवाला के जरिए मंगवाया गया था, जिससे जमीन की डील कराई गई और गुमनाम खरीदार के नाम पर दस्तावेज तैयार कर कब्जा कराया गया.
यह भी पढ़ें: कौन है नीतू उर्फ नसरीन जिसे पत्नी की तरह अपने साथ रखता था छांगुर बाबा? करोड़ों की प्रॉपर्टी भी की उसके नाम
जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क दक्षिण भारत के तमिलनाडु से संचालित किया जा रहा था, जहां से हवाला नेटवर्क के जरिए फंडिंग होती थी और उत्तर भारत में जमीन खरीदकर मनी लॉन्ड्रिंग की जाती थी. इस मामले में कई और अहम किरदारों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच जारी है.
नीतू उर्फ नसरीन ने तमिलनाडु से लखनऊ तक अपने काले कारोबार का जाल फैलाया और हवाला मनी, गुमनाम खरीदारों और फर्जी गिफ्ट डीड के जरिए करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया. जांच एजेंसियों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए अपनी पड़ताल तेज कर दी है. जल्द और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
आशीष श्रीवास्तव