हवाला से जमीन का सौदा और फर्जी गिफ्ट डीड... नीतू उर्फ नसरीन का तमिलनाडु कनेक्शन आया सामने

अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की सबसे करीबी सहयोगी नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन का तमिलनाडु कनेक्शन सामने आया है. हवाला से करोड़ों रुपये मंगाने, गुमनाम खरीदार के नाम करोड़ों की जमीन मात्र 40 लाख में रजिस्ट्री कराने और फर्जी गिफ्ट डीड के जरिए संपत्ति अपने गुर्गों के नाम ट्रांसफर करने जैसे सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. एक अहम गवाह के मुताबिक, यह पूरा खेल ऐसे रचा गया कि कागजों में सब लीगल दिखे.

Advertisement
नीतू उर्फ नसरीन का तमिलनाडु कनेक्शन आया सामने. (File Photo: ITG) नीतू उर्फ नसरीन का तमिलनाडु कनेक्शन आया सामने. (File Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • बलरामपुर,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा की सबसे करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नेटवर्क का चौंकाने वाला सच सामने आया है. नीतू उर्फ नसरीन ने हवाला के जरिए दक्षिण भारत से करोड़ों रुपये मंगवाए और तमिलनाडु से लखनऊ तक काला कारोबार फैलाया. हवाला, फर्जी जमीन सौदे और गिफ्ट डीड के खेल के जरिए उसने अपने गुर्गों को करोड़ों की संपत्ति ट्रांसफर कराई.

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर एक अहम गवाह सुहैल अहमद नियाजी ने बताया कि नीतू उर्फ नसरीन ने तमिलनाडु की एक महिला के नाम करोड़ों की जमीन महज 40 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवाई. बाद में उसी जमीन को गिफ्ट डीड के जरिए अपने गुर्गों के नाम कर दिया.

यहां देखें Video

इस पूरे सौदे में कागजों का ऐसा खेल रचा गया कि सब कुछ लीगल डील जैसा दिखे, जबकि असलियत कुछ और ही थी. गवाह के मुताबिक, यह पैसा हवाला के जरिए मंगवाया गया था, जिससे जमीन की डील कराई गई और गुमनाम खरीदार के नाम पर दस्तावेज तैयार कर कब्जा कराया गया.

यह भी पढ़ें: कौन है नीतू उर्फ नसरीन जिसे पत्नी की तरह अपने साथ रखता था छांगुर बाबा? करोड़ों की प्रॉपर्टी भी की उसके नाम

जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क दक्षिण भारत के तमिलनाडु से संचालित किया जा रहा था, जहां से हवाला नेटवर्क के जरिए फंडिंग होती थी और उत्तर भारत में जमीन खरीदकर मनी लॉन्ड्रिंग की जाती थी. इस मामले में कई और अहम किरदारों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच जारी है.

Advertisement

नीतू उर्फ नसरीन ने तमिलनाडु से लखनऊ तक अपने काले कारोबार का जाल फैलाया और हवाला मनी, गुमनाम खरीदारों और फर्जी गिफ्ट डीड के जरिए करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया. जांच एजेंसियों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए अपनी पड़ताल तेज कर दी है. जल्द और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement