हरदोई: किशोरी का बाइक से पीछा कर रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, सिर मुंडवाया, वीडियो वायरल

हरदोई में दो युवकों की पिटाई और सिर मुंडवाने का चार दिन पुराना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. गांव में एक किशोरी का पीछा करने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पिटाई की और बाल मुंड दिए. शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने युवकों पर ही मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन वीडियो वायरल होने पर पांच ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया.

Advertisement
दो युवकों को गंजा कर ग्रामीणों ने पीटा (Photo: Screengrab) दो युवकों को गंजा कर ग्रामीणों ने पीटा (Photo: Screengrab)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दो युवकों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई और उनके सिर मुंडवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है और यह मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के भिंसामऊ गांव का है.

वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों की भीड़ दो युवकों की पिटाई कर रही है और बाद में उनके बाल भी मुंड दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद खुलासा हुआ कि ये दोनों युवक, संजय और रवि, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव के रहने वाले हैं. आरोप है कि दोनों एक किशोरी का बिलग्राम से बाइक पर पीछा करते हुए भिंसामऊ गांव पहुंच गए थे. गांव पहुंचते ही लड़की ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

Advertisement

भीड़ ने की मनचलों की पिटाई

इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने दोनों युवकों का सिर मुंडकर चौराहा बना दिया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया गया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. रास्ते में पुलिस से मुलाकात होने पर पुलिस ने ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं की, बल्कि दोनों युवकों पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता का मामला दर्ज किया और शांति भंग की धाराओं में अदालत भेज दिया, जहां उन्हें जमानत मिल गई.

लेकिन जब चार दिन बाद बाल मुंडवाने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और वीडियो में दिख रहे पांच ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया. उनके खिलाफ मारपीट और अभद्रता का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी हरदोई अशोक मीणा ने कहा कि वीडियो की जांच में यह पूरी घटना सामने आई है और कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement