औलाद के लिए रचाई दूसरी शादी, फिर ननद का बच्चा चुराकर पहले पति के पास भागी

हरदोई में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां संतान की चाहत में एक महिला ने अपने दूसरे पति की बहन के एक माह के मासूम बच्चे को चुरा लिया और जेवर व नकदी लेकर सीधे अपने पहले पति के पास लखनऊ पहुंच गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके पहले पति को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया.

Advertisement
ननद का बच्चा चुराकर पहले पति के पास भागी नि:संतान महिला (Photo: ITG) ननद का बच्चा चुराकर पहले पति के पास भागी नि:संतान महिला (Photo: ITG)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ममता की आड़ में अपराध की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. संडीला कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मोहिनी नामक महिला संतान सुख न मिलने पर ऐसा कदम उठा लेगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. जानकारी के अनुसार, मोहिनी ने पहले तो लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी अमित कुमार से शादी की थी, लेकिन वर्षों तक बच्चा न होने पर दोनों में अनबन हो गई और वह मायके आकर रहने लगी.

Advertisement

इसी दौरान उसकी मुलाकात हरदोई के बेगमगंज निवासी विजय से हुई. नजदीकियां बढ़ीं और करीब आठ महीने पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. दूसरी शादी के बाद भी मोहिनी को मातृत्व सुख की कमी खलती रही और इसी बीच विजय की बहन ने एक बेटे को जन्म दिया. मात्र एक माह के मासूम को देखकर मोहिनी के मन में बच्चा पाने की लालसा अपराध में बदल गई.

आरोप है कि 3 दिसंबर की रात मोहिनी बच्चे को देखते ही उसे चुराने की योजना बनाकर उसे घर से उठा ले गई. यही नहीं, वह साथ में घर के जेवर, मोबाइल फोन और नकदी भी ले भागी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वह लखनऊ जाकर अपने पहले पति अमित के पास रहने लगी. उधर, जब विजय की बहन को बच्चा गायब मिला तो परिवार में हड़कंप मच गया और मामला संडीला कोतवाली पहुंचा.

Advertisement

एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम के अनुसार, शिकायत मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद ली. जांच में पता चला कि मोहिनी लखनऊ में अपने पहले पति अमित के साथ है. 7 दिसंबर को पुलिस टीम ने लखनऊ में दबिश देकर मोहिनी और अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के पास से एक माह का बच्चा, दो मोबाइल फोन, आठ चांदी की बिछिया और 1057 रुपये भी बरामद किए.

पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, चोरी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है. यह घटना अपराध और लालसा के बीच धुंधली होती संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल छोड़ जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement