UP के हरदोई में मजदूर रातोरात बना ‘करोड़पति’, चौंका देगी ये कहानी

हरदोई के रुदामऊ गांव के दिहाड़ी मजदूर गोविंद कुमार को आयकर विभाग ने 7.15 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा, जिससे परिवार सदमे में है. आरोप है कि काम के नाम पर उनका बैंक खाता खुलवाकर जालसाजों ने करोड़ों का लेन-देन किया. गोविंद खुद को निर्दोष बता रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मामला सिस्टम की खामी और गरीबों के शोषण पर सवाल खड़े करता है.

Advertisement
पेशे से दिहाड़ी मजदूर है गोविंद कुमार. (Photo: ITG) पेशे से दिहाड़ी मजदूर है गोविंद कुमार. (Photo: ITG)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आई यह खबर सिस्टम की एक गंभीर चूक और गरीब की मजबूरी की दर्दनाक तस्वीर पेश करती है. यह मामला न सिर्फ चौंकाता है, बल्कि इंसाफ और जवाबदेही पर भी बड़े सवाल खड़े करता है. हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के रुदामऊ गांव में रहने वाले गोविंद कुमार पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं. दिन भर मेहनत करके दो वक्त की रोटी जुटाने वाले गोविंद को आयकर विभाग ने 7 करोड़ 15 लाख 92 हजार 786 रुपये जमा करने का नोटिस भेज दिया. नोटिस मिलते ही गोविंद और उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिस घर में महीने भर का राशन जुटाना मुश्किल है, वहां करोड़ों रुपये की टैक्स देनदारी का नोटिस परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

Advertisement

यहां से शुरू होती है कहानी
नोटिस मिलने के बाद से गोविंद की पत्नी सोनी देवी और बुजुर्ग माता-पिता सदमे में हैं. परिवार का एक ही सवाल है कि एक मजदूर के खाते में इतने करोड़ रुपये आए कहां से. इस कहानी की जड़ें करीब छह साल पहले से जुड़ी हैं. गोविंद काम की तलाश में कानपुर गया था, जहां कुछ लोगों ने सरकारी मदद दिलाने का झांसा देकर उसकी गरीबी का फायदा उठाया. इसी दौरान एक महिला उसे सीतापुर के बिसवां ले गई, जहां एचडीएफसी बैंक में उसके नाम से खाता खुलवाया गया. इसके बदले गोविंद को सिर्फ दो-तीन हजार रुपये दिए गए, जबकि उसकी पासबुक और चेकबुक अपने पास रख ली गई.

गोविंद को बनाया गया मोहरा!
आशंका है कि इसी बैंक खाते के जरिए जालसाजों ने फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया और गोविंद को मोहरा बना दिया. जब आयकर विभाग की टीम गांव पहुंची और पुराने नोटिस व बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी दी, तब गोविंद को पूरे मामले का पता चला. परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है. गोविंद का बड़ा भाई कस्बे में ठेला लगाता है और छोटा भाई मजदूरी करता है. परिवार के पास न खेती है और न कोई अन्य साधन.

Advertisement

गोविंद ने बताया क्या हुआ था?
पीड़ित गोविंद कुमार का कहना है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने बताया कि कानपुर में काम के नाम पर उसका खाता खुलवाया गया और बाद में उसी खाते का गलत इस्तेमाल किया गया. गोविंद ने पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. वहीं उसकी मां कमला देवी ने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी और नोटिस आने के बाद ही सच्चाई सामने आई.

अब यह सवाल उठता है कि इतने बड़े ट्रांजेक्शन के दौरान बैंक की निगरानी कहां थी और गरीब मजदूर को फंसाने वाले जालसाजों पर कार्रवाई कब होगी. गोविंद का मामला उन हजारों मजदूरों के लिए चेतावनी है, जो थोड़े से लालच में अपने दस्तावेज दूसरों को सौंप देते हैं. अब सभी की नजरें जांच और इंसाफ पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement