हापुड़: दो सप्ताह तक बंधक बनाकर 3 लोगों ने किशोरी से किया गैंगरेप, 2 गिरफ्तार

हापुड़ में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि किशोरी के साथ उसकी ही सहेली के पिता ने दो दोस्तों के साथ मिलाकर गैंगरेप किया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Screengrab) पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Screengrab)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसकी सहेली के पिता ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित किशोरी बीती 13 नवंबर को अपने घर से गायब हो गई थी. 25 नवंबर को वह एक आरोपी के मकान में बेसुध अवस्था में मिली. जिसके बाद उसने जो जानकारी दी, उसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

पीड़िता के अनुसार सहेली ने ही पीड़िता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी. जिसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से इस संगीन वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पति गुर्दें की बीमारी से ग्रस्त हैं.

यह भी पढ़ें: युवती को कैफे में मुलाकात के लिए बुलाया, गैंगरेप के बाद धमकाकर छोड़ा

जिस वजह से वह अपने परिवार में अकेली कमाने वाली है. बीती 13 नवंबर को उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से अचानक गायब हो गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं लग सका था. जिसके बाद पीड़िता की मां ने पिलखुवा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 

Advertisement

सहेली भी थी शामिल

इसी बीच 25 नवंबर को लड़की गांधी बाजार निवासी नरेश के मकान से बेसुध हालत में मिली. होश आने पर पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसकी सहेली ने उसे अपने घर पर बुलाया था. जहां पर सहेली ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी थी. इसके बाद वह बेसुध हो गई थी. फिर सहेली के पिता आशीष ने अपने दोस्त नरेश और हेमंत के बुला लिया और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मिली और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 2 को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement