हापुड़ में नाम पूछकर तीन युवकों पर हमला, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया केस

हापुड़ जिले के परतापुर गांव में तीन युवकों पर हमले से हड़कंप मच गया. वसीम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धार्मिक नारेबाजी के आरोपों को पुलिस ने असत्य बताया है.

Advertisement
नाम पूछकर तीन युवकों की पिटाई (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG) नाम पूछकर तीन युवकों की पिटाई (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में मंगलवार देर शाम तीन युवकों पर हमला हुआ. हमले में वसीम नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव निवासी आमिर ने बताया कि वह मंगलवार को अपने दो दोस्तों वसीम और एक अन्य साथी के साथ बाइक से पिलखुवा गया था. शाम को लौटते समय परतापुर गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहे लेकिन वसीम को पकड़कर पीटा गया.

Advertisement

तीन युवकों को बेरहमी से पीटा

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वसीम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आमिर ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनसे नाम और पता पूछा गया तथा धार्मिक नारे लगाने को कहा गया.

चार युवकों पर केस दर्ज

हालांकि एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि धार्मिक नारेबाजी का आरोप गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवकों ने बाइक खरीदने के बाद रास्ते में रील बनाने की कोशिश की थी जिससे विवाद हुआ. स्थानीय चार युवकों ने हमला किया. चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द गिरफ्तारी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement