चलती कारों की छतों पर चढ़कर किया डांस... हाईवे पर स्टंट और हुड़दंग का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में युवकों का हाईवे पर चलती कारों की छत पर चढ़कर डांस और स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है. यह मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड का बताया जा रहा है. शादी समारोह के दौरान सड़क पर हुड़दंग से ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क पर हुड़दंग से ट्रैफिक जाम लग गया.(Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG) सड़क पर हुड़दंग से ट्रैफिक जाम लग गया.(Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक खतरनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ युवक कारों की छत पर चढ़कर डांस और स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड के पास की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान गाड़ियों का लंबा काफिला निकला था. इसी दौरान कुछ युवकों ने बीच सड़क पर हुड़दंग शुरू कर दिया.

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई युवक चलती कारों की छत पर चढ़कर डांस कर रहे हैं. कुछ ने तो गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट भी किया. इन हरकतों से न सिर्फ खुद की जान खतरे में डाली गई बल्कि हाईवे पर यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. गाड़ियों का लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी ड्रोन से थर्राया हापुड़! आधी रात गांव में आ गिरा 150 किलो का उड़ता Drone कैमरा, पुलिस ने कब्जे में लिया

पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है. हाफिजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें शामिल युवकों की पहचान की जा रही है. ट्रैफिक प्रभारी विशाल यादव ने कहा है कि वीडियो के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो कब और किस मौके पर शूट किया गया था.

Advertisement

देखें वीडियो...

शादी के जुलूस में बनी स्टंटबाजी का मंच
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला एक शादी समारोह से जुड़ा हुआ है. बारात के दौरान युवकों ने मस्ती के नाम पर हाईवे को ही डांस फ्लोर बना दिया. कई गाड़ियां धीमी रफ्तार में चल रही थीं, जबकि कुछ युवक उनकी छत पर चढ़कर डांस और स्टंट कर रहे थे. इस तरह की हरकतों ने सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोगों की जान जोखिम में डाल दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement