रहस्यमयी ड्रोन से थर्राया हापुड़! आधी रात गांव में आ गिरा 150 किलो का उड़ता Drone कैमरा, पुलिस ने कब्जे में लिया

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ली गांव में देर रात भारी-भरकम ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. करीब डेढ़ कुंतल वजनी ड्रोन में कई कैमरे लगे हैं. फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस को आशंका है कि यह ड्रोन किसी सरकारी या निजी विभाग का हो सकता है.

Advertisement
ड्रोन में लगे हैं कई कैमरे. (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG) ड्रोन में लगे हैं कई कैमरे. (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बाड़ली में देर रात एक बड़ा ड्रोन गिरने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रात के समय आकाश से ड्रोन को गिरते हुए देखा था. ड्रोन के गिरते ही लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची

Advertisement

सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच शुरू की. पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया ताकि कोई ग्रामीण ड्रोन के पास न जा सके. फॉरेंसिक टीम ड्रोन के मलबे की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ड्रोन किसका है और कहां से आया.

यह भी पढ़ें: हापुड़ में टला बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ गंगा पुल पर लटकी यात्रियों से भरी बस, देखें डरा देने वाला Video

डेढ़ कुंतल का ड्रोन, लगे हैं कई कैमरे

थाना बाबूगढ़ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ड्रोन का वजन लगभग 1.5 कुंतल है और इसे उठाने में आठ लोगों की मदद लगी. ड्रोन में बड़े-बड़े कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सरकारी या निजी ड्रोन होने की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह ड्रोन किसी सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी का हो सकता है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement