हमीरपुर: गांववालों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला, घर में घुसकर परिवार पर किया था अटैक, 6 लोग घायल

हमीरपुर जिले में एक सियार (जैकाल) ने घर में घुस कर एक परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को घेर कर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला. 

Advertisement
हमीरपुर: ग्रामीणों ने सियार को मार डाला हमीरपुर: ग्रामीणों ने सियार को मार डाला

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे खूंखार जंगली जानवरों जैसे- बाघ, तेंदुआ, भेड़िया का आतंक जारी है. इसी बीच हमीरपुर में एक सियार (जैकाल) ने घर में घुस कर एक परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को घेर कर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला. 

पूरा मामला जिले के जलालपुर थाने के बिलपुर गांव का है, जहां बीते दिन सुबह-सुबह जंगल से निकल कर एक सियार इंसानी बस्ती में घुस आया. इस सियार ने एक घर मे घुस कर आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में एक महिला और पांच पुरुष शामिल हैं, जिनको इलाज के लिये सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

मामले में हमीरपुर के DFO अनिल श्रीवास्तत्व ने बताया कि एक जैकाल (सियार) भटक कर गांव मे पहुंच गया था. हो सकता है कि उसी  ने डर कर या अपने बचाव में ग्रामीणों पर हमला किया हो. इस हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. फिलहाल, वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सच्चाई सामने आएगी. 

वहीं, थाना जलालपुर के इंचार्ज उमाशंकर ने बताया कि बीती शाम तक सियार के हमले की कोई सूचना नहीं आई. अगर आगे आती है तो जांच की जाएगी. वैसे बुंदेलखंड के जंगलों मे बड़ी तादाद मे सियार पाए जाते हैं, जो कभी कभार इंसानों पर हमला कर देते हैं. 

गौरतलब है कि बहराइच में भेड़ियों के आतंक से 35 गांवों के लोग खौफ में जी रहे हैं. जिले में करीब 10 लोगों को इन आदमखोर भेड़ियों ने मार डाला है. वहीं, पीलीभीत में टाइगर से दहशत से है. सुल्तानपुर जिले में भी भेड़िया देखा गया है. इस बीच हमीरपुर से आई खबर ने सभी को चौंका दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement