UP: ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश भेजता था शातिर चोर, आरोपी के पास से 20 लाख का स्मार्टफोन बरामद

उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने एक शातिर चोर साजन शेख को गिरफ्तार किया, जो ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था. उसके पास से 61 महंगे स्मार्टफोन व iPhone बरामद हुए, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है. चोरी के बाद वह मोबाइल मालदा होते हुए बांग्लादेश भेजता था. पुलिस ने नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 61 महंगे स्मार्टफोन और आईफोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले साजन शेख के रूप में हुई है, जो यूपी-बिहार के विभिन्न रेल मार्गों पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराकर उन्हें बांग्लादेश भेजता था.

Advertisement

दरअसल, जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोबाइल चोर मालदा टाउन जाने की फिराक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही जीआरपी ने स्टेशन पर नाकेबंदी कर दी और जीटीआर ब्रिज के पास से संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने उसकी बाइक की तलाशी ली तो एक बैग में भारी मात्रा में मोबाइल फोन देखकर हैरान रह गई.

यह भी पढ़ें: चंदौली के राजकुमार यादव हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, हमलावरों को संरक्षण देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पूछताछ में साजन शेख ने खुलासा किया कि वह ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुरा लेता था और जब बड़ी संख्या में फोन जमा हो जाते तो वह उन्हें लेकर मालदा लौटता था. वहां वह किसी व्यक्ति को फोन सौंपता था, जो बाद में इन चोरी के मोबाइलों को बांग्लादेश भेज देता था.

Advertisement
बरामद फोन.

वाराणसी सर्किल के डिप्टी एसपी, जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. बरामद मोबाइल की कीमत 20 लाख के आसपास है. इसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और हमारी टीम इसके गैंग को पकड़ने के लिए लग गई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement