शादी में दूल्हे ने दिया सरप्राइज, जिसे देखकर दुल्हन बोली- कभी नहीं भूलूंगी

मेरठ में एक शादी के काफी चर्चे हो रहे हैं. इस शादी में दुल्हे ने विदाई से ठीक पहले दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूल्हे से मिले इस गिफ्ट को लेकर दुल्हन ने कहा कि वो इस पल को कभी भूल नहीं पाएगी. उधर, नवविवाहित जोड़े की इस खुशी को हर शख्स अपने कैमरे में कैद करता दिखा.

Advertisement
हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

यूपी के मेरठ में गुरुवार को एक दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई तो भारी संख्या में लोग उसे देखने पहुंचे. इस पल को लोग कैमरे में कैद करते दिखे. वहीं, इस शानदार विदाई पर नवविहाहित जोड़ा बेहद खुश दिखाई दिया.

गले में माला डालकर पहुंचा नवविवाहित जोड़ा

गौरतलब है कि बुलंदशहर निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी के बेटे लोकेंद्र प्रताप सोलंकी की शादी रुड़की निवासी कॉमर्शियल पायलेट यशांसी राणा के साथ बुधवार को हुई. गुरुवार को विदाई के लिए नवविवाहित जोड़ा गले में माला डालकर पुलिस लाइन पहुंचा.

Advertisement

पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने की बताई ये वजह

यहां दूल्हा और दुल्हन ने बुलंदशहर के लिए उड़ान भरी. दूल्हा लोकेंद्र ऑस्ट्रेलिया में पायलट है जबकि दुल्हन यशांशी भी कॉमर्शियल पायलेट है. दुल्हे लोकेंद्र ने बताया कि वो बुलंदशहर के रहने वाले हैं. उन्होंने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए हेलिकॉप्टर से विदाई कराई है. उनकी पत्नी कॉर्मशियल पायलट है, इसलिए उन्होंने ये तोहफा दिया है.

ये प्लान उनका और उनकी फैमिली का था

लोकेंद्र का कहना है कि ये प्लान उनका और उनकी फैमिली का था. उधर, लोकेंद्र की पत्नी यशांसी का कहना है कि ये लम्हा वो कभी नहीं भूलेंगी. जब विदाई होने वाली थी तभी पता चला कि हेलिकॉप्टर से विदाई हो रही है. इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement