उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंदिर में जूते पहनकर आने पर पुजारी ने दूल्हे और बारातियों को टोक दिया. इस बात से दूल्हा पक्ष भड़क उठा. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस बवाल में करीब पांच लोग घायल हो गए, जिनको बाद में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और कैमरामैन को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के दीदौरा गांव का है जहां पर शंकर पुत्र करन सिंह की बारात जानी थी. शादी का माहौल था और घुड़चढ़ी की तैयारी थी. जैसे ही दूल्हा मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो दूल्हे और कैमरामैन को मंदिर के पुजारी ने जूते उतारकर आने को कहा.
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि दूल्हे शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकाला और मंदिर में मौजूद पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में मंदिर का पुजारी भारत सिंह, नरेश सिंह, जावित्री देवी, बाबा कुशल सिंह और जगवीर घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दूल्हे और कैमरामैन को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया.
घायल बाबा कुशल सिंह शिवसेना के राज्य सचिव हैं. उन्होंने बताया कि गांव के ही शंकर पुत्र करन सिंह को बारात जानी थी. पिछले दो वर्षों से हमारे द्वारा चामुंडा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. बीते दिन ये लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे. लेकिन ये लोग माता की मूर्ति के पास जूते और चप्पल पहनकर आ गए थे, जिनको ऐसा करने से मना किया गया. जिसके बाद शंकर, सुनील और उसके परिजनों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं.
वहीं, पीड़ित भारत सिंह का कहना है कि मंदिर में घुसने से पहले दूल्हे और कैमरामेन ने जूते नहीं उतारे. जूते पहने-पहने ही मंदिर में घुस आए. उन्होंने इसको लेकर दूल्हे और उसके परिवार को टोका तो वे कहासुनी करने लगे, फिर विवाद बढ़ गया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में सभी का मेडिकल कराया है और जांच-पड़ताल कर रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
जगत गौतम