सोसाइटी की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की कोशिश, CCTV में कैद हुई डरा देने वाली घटना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. लिफ्ट के अंदर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की कोशिश ने सोसायटीवासियों को दहशत में डाल दिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement
सोसाइटी की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की कोशिश, सामने आया वीडियो (Photo: ITG) सोसाइटी की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की कोशिश, सामने आया वीडियो (Photo: ITG)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसी सोसायटी में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास करने की घटना सामने आई है गुरुवार शाम 5 बजे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में सवार होकर अपने फ्लैट जा रही थी. इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक भी लिफ्ट में घुस गया और महिला की सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. अचानक हुए हमले से घबराई बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग निकला. महिला ने अपने फ्लैट में पहुंचकर परिवार के लोग को घटना की जानकारी दी है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं, घटना के बाद से बुजुर्ग महिला सदमे में है.

Advertisement

लिफ्ट में घुसकर चेन झपटने की कोशिश

ला रेजिडेंसी सोसायटी में बुजुर्ग भारती जानी परिवार के साथ रहती है. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम महिला पार्क से टहलने के बाद अपने घर आ रही थी. जैसे ही वह टावर की लिफ्ट में सवार हुई. इसी बीच पीछे से आए हेलमेट पहने हुए एक बदमाश ने उनके गले से चेन झपटने की कोशिश की. महिला के चिल्लाने पर बदमाश डर की वजह से वहां से भाग निकला.

सोसाइटी में डर का माहौल

आसपास के लोग इकट्ठा होने पर बदमाश मौका पाकर सोसाइटी से बाहर निकल गया. महिला के बेटे ने बताया कि सोसाइटी में अंदर घुसकर इस तरह की घटना से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उधर सोसाइटी के लोगों ने इस घटना को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही या मिलीभगत?

सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि गेट पर आने-जाने वालों की सही तरीके से जांच नहीं की जाती और न ही सीसीटीवी मॉनिटरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement