मुंबई से आ रही IndiGo फ्लाइट की टॉयलेट में यात्री कर रहा था स्मोकिंग, फायर अलार्म बजते ही मचा हड़कंप

मुंबई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Airlines) में यूपी के दवरिया का रहने वाला एक यात्री टॉयलेट में छिपकर सिगरेट पी रहा था. उसी दौरान अलार्म बज उठा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चेकिंग की गई तो मामला उजागर हुआ. फ्लाइट लैंड होने के बाद यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
IndiGo Airlines. IndiGo Airlines.

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

मुंबई से गोरखपुर आ रही फ्लाइट (IndiGo Airlines) में एक यात्री टॉयलेट में छिपकर सिगरेट पी रहा था. उसी दौरान फायर अलार्म बजने लगा तो फ्लाइट में हड़कंप मच गया. क्रू मेंबर्स ने चेक किया तो देखा कि यात्री सिगरेट पी रहा था. इसके बाद सिगरेट बुझाने को कहा गया. फ्लाइट गोरखपुर में लैंड होने के बाद यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब यात्री ने फ्लाइट की टॉयलेट में जाकर सिगरेट जलाई तो फायर अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही क्रू मेंबर और सभी यात्री अलर्ट हो गए. फ्लाइट में ग्रुप मेंबर ने जब चेकिंग की तो देखा कि यात्री टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था. इस यात्री की हरकत से सभी परेशान और हैरान थे. तुरंत कैप्टन और क्रू मेंबर्स ने सिगरेट बुझवाई और इसके बाद फ्लाइट गोरखपुर में लैंड हुई.

एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने यात्री को किया पुलिस के हवाले

इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन और क्रू मेंबर ने इस यात्री को एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज के हवाले कर दिया है. इसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया. एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर यात्री को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है. घटना को लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज विजय कौशल ने बताया कि यात्री देवरिया का रहने वाला है.

Advertisement

यात्री के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है केस, देवरिया का रहने वाला है आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

इस बारे में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जब यात्री से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कृष्ण कुमार मिश्रा बताया. वह देवरिया के बरियारपुर करौदी बाजार का रहने वाला है. 

बता दें कि मुंबई से गोरखपुर आ रही थी फ्लाइट नंबर 6E- 544 रोजाना 3:35 बजे पर मुंबई से उड़ान भरकर सायं 6 बजे तक गोरखपुर पहुंचती है. गुरुवार को भी फ्लाइट निर्धारित समय पर उड़ान भरकर गोरखपुर पहुंचने वाली थी और लैंड होने से पहले ही यह घटना हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement