बीटेक छात्र का सिर बीच सड़क पर पैरों से कुचला, चेहरे पर बरसाईं चप्पलें, सामने आया Video

यूपी के गोरखपुर में तीन युवकों ने बीटेक छात्र को गिराकर उसका सिर पैरों से कुचला और चेहरे पर चप्पलें मारीं. छात्र को बेरहमी से पिटते देख एक लड़की उसे बचाने पहुंची. इस दौरान लड़की के अलावा कोई भी छात्र को बचाने नहीं आया, लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
बीच सड़क पर बीटेक छात्र का सिर कुचला. (Video Grab) बीच सड़क पर बीटेक छात्र का सिर कुचला. (Video Grab)

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बीटेक छात्र को बीच सड़क पर अज्ञात युवकों ने बेरहमी से लात, घूंसों और चप्पलों से पीटा. इस दौरान लोग मौके पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. जब एक लड़की ने छात्र को पिटते देखा तो वह पहुंची और युवक की जान बचाई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक युवक छात्र को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. इस घटना वीडियो सामने आया है.

Advertisement

बताया जा रहा है पीड़ित छात्र मनीष गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास रहता है. वह गोरखपुर जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत बुद्धा इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है. एक हफ्ते पहले गिड़ा थाना अंतर्गत बुद्ध कॉलेज के पास वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. उसी दौरान वहां से गुजर रही लड़की के साथ मनीष के दोस्तों ने बदतमीजी कर दी थी. 

इसकी जानकारी होने पर 3 लड़के वहां पहुंच गए. लड़कों को देख मनीष के दोस्त भाग गए. मनीष कुछ कह पाता, इससे पहले ही अज्ञात युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. युवकों ने मनीष को बीच सड़क पर लात, घूंसों  और चप्पलों से पीटा. सड़क पर बीटेक छात्र अधमरी हालत में पड़ा रहा. मौके पर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे. इसी बीच वही लड़की मनीष को बचाने पहुंची, जिसके साथ उसके दोस्तों ने अभद्रता कर दी थी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

सूचना पर पहुंची पुलिस, तब तक भाग गए आरोपी

इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची, तब तक तीनों युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मनीष को अधमरी हालत में अस्पताल पहुंचाया. हालत सुधरने के बाद मनीष शुक्रवार देर शाम गिडा थाने पहुंचा. उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

एक हफ्ता पहले हुआ था विवाद

यह मामला एक हफ्ता पहले का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अज्ञात युवक बीटेक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं. उसके चेहरे को पैरों से कुचल रहे हैं. मौके पर खड़े लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मौके पर पहुंची और छात्र की जान बचाई.

घटना को लेकर क्या बोले एसपी?

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना कीड़ा से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के को कुचलकर मारा जा रहा है. कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी स्थिति अधमरी हो गई थी. इस संबंध में छात्र ने शिकायत की है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement