BRD मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित युवक को दी नई जिंदगी, सर्जरी कर निकाली गांठें

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने एक जटिल सर्जरी करके युवक की जान बचाई है. बताया जाता है कि युवक फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलीपोसिस(एएफपी) बीमारी से ग्रसित था.

Advertisement
फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलीपोसिस(एएफपी) बीमारी से ग्रसित युवक, जिसकी डॉक्टरों ने की सर्जरी. (Photo: Screengrab) फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलीपोसिस(एएफपी) बीमारी से ग्रसित युवक, जिसकी डॉक्टरों ने की सर्जरी. (Photo: Screengrab)

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक ऐसी जटिल सर्जरी हुई है, जिससे न सिर्फ युवक को कैंसर के खतरे से बचाया गया है बल्कि उसकी जान भी बची है. दरअसल महज़ 28 वर्षीय युवक फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलीपोसिस(एएफपी) नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित था. जिससे उसकी बड़ी आंत में गांठें बनने लगी थी.

सही से खा-पी नहीं पा रहा था युवक

Advertisement

ऐसे में युवक इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचा. गगहा थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक की जब जांच की गई तो बड़ी आंत में कई गांठें मिली. जिसके चलते युवक सही से खा-पी भी नहीं पा रहा था. यहां तक कि उसे शौच में भी दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा उसका वजन भी लगातार घटना जा रहा था. साथ ही उसके शरीर में हमेशा दर्द भी बना रहता था.

यह भी पढ़ें: ब्रेन सर्जरी से पहले ही हो गई मौत... भावुक कर देगी SMS हॉस्पिटल अग्निकांड में मारी गईं सर्वेश देवी की कहानी

डॉक्टर ने जांच में पाया कि ये गांठ आगे चलकर कैंसर का रूप ले सकती है. ऐसे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अभिषेक जीना और डॉक्टर दीपक सिंह की टीम ने युवक की सर्जरी. सर्जरी के दौरान युवक की बड़ी आंत को काटकर निकाल दिया गया. जबकि छोटी आंत को बड़ी आंत का रूप देते हुए उसे लगाया गया.

Advertisement

सर्जरी से युवक को मिली नई जिंदगी

सर्जरी के दौरान शौच के लिए भी एक विशेष आकार का भाग बनाया गया. जिससे युवक का शौच का प्राकृतिक रास्ता भी तैयार हो गया. इस सर्जरी से न सिर्फ युवक की जान बची है. बल्कि युवक अब अपने पुराने दिनचर्या पर भी लौट रहा है.

इस जटिल सर्जरी को जहां चमत्कार कहा जा रहा है. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि यह केस बहुत ही दुर्लभ था. थोड़ा सा भी इधर-उधर होता तो युवक की जान जा सकती थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement