ड्रोन और चोरी की अफवाहों से ग्रामीणों में दहशत... रातभर लाठी-डंडे के साथ कर रहे रखवाली, पुलिस भी चौकस

यूपी में गोंडा के कई गांवों में ड्रोन दिखने और चोरी की अफवाहों ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है. लोग रातभर जागकर लाठी-डंडे के साथ अपने गांवों की रखवाली कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी सतर्क है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह देते हुए ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए सजग रहने को कह रही है.

Advertisement
ड्रोन और चोरी की अफवाहों से दहशत में लोग. (Photo: Screengrab) ड्रोन और चोरी की अफवाहों से दहशत में लोग. (Photo: Screengrab)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

UP News: गोंडा के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन दिखने और चोरी की अफवाहों ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है. लोग रातभर जाग कर अपने घर और खेत की रखवाली कर रहे हैं. लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण सड़कों और गलियों में पैदल घूमते हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोक सके. इस बीच, अफवाहों के चलते पुलिस भी सतर्क है और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठा रही है.

Advertisement

गोंडा पुलिस ने हाल ही में ड्रोन संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की थी. इसके बावजूद रात के समय आकाश में चमकती ड्रोन जैसी किसी वस्तु को देखकर ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं. लोगों में फैली इस घबराहट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने खुद गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें: अमेठी: ड्रोन से चोरी के शक में युवक की पिटाई... ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल

एसपी ने कहा कि गोंडा के गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से सजगता बढ़ाई जा रही है. रातभर पुलिस अधिकारी, बीट दरोगा और सिपाही अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि ग्रामीणों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है.

Advertisement

हालांकि, इन सावधानियों के बावजूद कई थाना क्षेत्रों में लोग रात में चमकती वस्तु और चोरी की आशंका से डर में रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे रातभर जागते हैं और आसपास की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों से घबराने की बजाय जागरूक रहना और सही समय पर सूचना देना ही सबसे सुरक्षित उपाय है.

अफवाहों के बीच ग्रामीण अब पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए अपने गांवों की रक्षा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि गांवों में कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. कानून अपने हाथ में न लें. टीम रातभर गश्त कर रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement